Dec 9, 2016

मेरे दिल को करार आ जाये-जिगर १९९२

फिल्म जिगर एक चर्चित फिल्म है सन १९९२ की. इसके गीत
भी हिट हैं. आनंद मिलिंद ९० के दशक में अपने पीक पर रहे.
१९९२ की कई फिल्मों में उनका संगीत मिलेगा आपको.

अजय देवगन और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म में ७-८ गीत
हैं. ८० के दशक में गीतों की औसत संख्या घट गयी थी उसे
लाइन पर ला दिया ९० के दौर ने. मैंने प्यार किया फिल्म में
काफी गीत थे, उसके बाद आई आशिकी में भी ढेर सारे गीत थे.
ऐसी फिल्मों के बाद ज्यादा गीत शामिल करने का दौर चल पड़ा
एक बार फिर से.

सुनते हैं जिगर से अगला गीत उदित नारायण और साधना सरगम
का गाया हुआ जिसे समीर ने लिखा है.



गीत के बोल:

मेरे दिल को करार आ जाए
हो मेरे दिल को करार आ जाए
तू जो हँसे दे ओ तू जो हंस दे
तू जो हंस दे बहार आ जाए
मेरे दिल को करार आ जाए
ओ मेरे दिल को करार आ जाए
तू जो हँस दे हो तू जो हंस दे
तू जो हंस दे बहार आ जाए
मेरे दिल को करार आ जाए
हो मेरे दिल को करार आ जाए

कोई सजा दे कोई सितम कर
फेर ना लेकिन ऐसे निगाहें
कोई सजा दे कोई सितम कर
फेर ना लेकिन ऐसे निगाहें
दिल की सदाएं तुझको बुलायें
तेरे लिए बेचैन हैं बाहें
मेरे महबूब मेरी कसम है तुझे
मेरे महबूब मेरी कसम है तुझे
आ के अपने गले से लगा ले मुझे
गोरे तन पे निखार आ जाए
ओ गोरे तन पे निखार आ जाए
तू जो हँस दे हो तू जो हंस दे
तू जो हंस दे बहार आ जाए
मेरे दिल को करार आ जाए
हो मेरे दिल को करार आ जाए

तुझको पता ना तुझको खबर है
दिलबर मेरी क्या मजबूरी
हो तुझको पता ना तुझको खबर है
दिलबर मेरी क्या मजबूरी
इस जीवन में प्यार से ज्यादा
और भी हैं कुछ काम ज़रूरी
मैं तेरे प्यार में यूँ ही आहें भरूं
मैं तेरे प्यार में यूँ ही आहें भरूं
मेरी जाने तमन्ना बता मैं क्या करूं
के तुझे ऐतबार आ जाए
के तुझे ऐतबार आ जाए
तू जो हँस दे हो तू जो हंस दे
तू जो हंस दे बहार आ जाए
मेरे दिल को करार आ जाए
हो मेरे दिल को करार आ जाए
………………………………………………………………..
Mere dil ko qarar aa jaaye-Jigar 1992

Artists: Ajay Devgan, Karishma Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP