कम से कम इतना कहा होता-दिल तेरा आशिक १९९३
भी सुनने को मिल जाया करती हैं. सन १९९३ की एक फिल्म
दिल तेरा आशिक जिसका निर्देशन लॉरेन्स डिसूज़ा ने किया है,
में एक गीत है सलमान खान और माधुरी पर फिल्माया गया
जिसे मुकुल अग्रवाल संग अलका याग्निक ने गाया है.
५ अक्टूबर १९९३ को रिलीज़ हुई ये फिल्म काफी तो नहीं मगर
लोकप्रिय हुई. फिल्म से ज्यादा इसके गीत लोकप्रिय हैं. गीत
समीर का है और संगीत नदीम श्रवण का.
गीत के बोल:
कम से कम इतना कहा होता
कि होने लगा मुझसे प्यार है
मुझसे प्यार है मुझसे प्यार है
कम से कम इतना कहा होता
कि होने लगा मुझसे प्यार है
मुझसे प्यार है मुझसे प्यार है
ऐसे कैसे मैं सनम
तुमसे कहती भला
कि मेरा दिल सदियों से
तुम्हारे लिए बेकरार है
बेकरार है बेकरार है
कम से कम इतना कहा होता
कि होने लगा मुझसे प्यार है
मुझसे प्यार है मुझसे प्यार है
दिल में छुपा के क्यूँ रखा था
तूने ऐसे हसीं जज़्बात को
दिल में छुपा के क्यूँ रखा था
तूने ऐसे हसीं जज़्बात को
होंठों पे जो मक्खी भी आये
कह दो ना मुझे
अब न छुपाना किसी बात को
मोहब्बत तो मैं करती थी
मगर दुनिया से डोरती थी
कम से कम इतना कहा होता
कि होने लगा मुझसे प्यार है
मुझसे प्यार है मुझसे प्यार है
कम से कम इतना कहा होता
कि होने लगा मुझसे प्यार है
मुझसे प्यार है मुझसे प्यार है
देखो ज़रा मेरी आँखों में साजन
तेरी वफ़ा का नूर है
देखो ज़रा मेरी आँखों में साजन
तेरी वफ़ा का नूर है
मेरी तमन्ना दुल्हन बनी है
प्यार लड्डू मोती चूर है
मैं डोली ले के आऊँगा
तुझे धुल्हन बनाऊंगा
कम से कम इतना कहा होता
कि होने लगा मुझसे प्यार है
मुझसे प्यार है मुझसे प्यार है
कम से कम इतना कहा होता
कि होने लगा मुझसे प्यार है
मुझसे प्यार है मुझसे प्यार है
ऐसे कैसे मैं सनम
तुमसे कहती भला
कि मेरा दिल सदियों से
तुम्हारे लिए बेकरार है
बेकरार है बेकरार है
कम से कम इतना कहा होता
कि होने लगा मुझसे प्यार है
मुझसे प्यार है मुझसे प्यार है
कम से कम इतना कहा होता
कि होने लगा मुझसे प्यार है
मुझसे प्यार है मुझसे प्यार है.
………………………………………………………….
Kam se kam itna kaha hota-Dil tera aashiq 1993
Artists-Salman Khan, Madhuri Dixit
0 comments:
Post a Comment