सुरमा मेरा निराला-कभी अँधेरा कभी उजाला १९५८
और सेमी-उजाला जैसे वाकये भी होते हैं. हिंगलिश फ़िल्में देख
देख कर हमने भी अपने आप को थोडा बदलने की असफल
कोशिश की है. जब ६० वाट के लट्टू को हटा के आप ५ वाट
की मंदी सी जलने वाली एफ एल लगा लेते हैं तो सेमी-उजाला
या सेमी-अँधेरा जैसी स्तिथि उत्पन्न होती है.
फ़िल्मी दुनिया का अँधेरा उजाला बॉक्स ऑफिस पर भी होता है.
जिसके लिए उजाला हो गया उसकी पौ-बारह.
आज सुनते हैं कभी अँधेरा कभी उजाला फिल्म से एक गीत.
चित परिचित अंदाज़ में इसे किशोर कुमार गा रहे हैं. मजरूह
के बोल है और नैयर का संगीत.
गीत के बोल:
सुरमा मेरा निराला आँखों में जिसने डाला
जीवन हुआ उजाला है कोई नज़र वाला
है कोई नज़र वाला ला ला ला ला ला
ओ ले ले सुरमा लेई ओ
ओ ले ले सुरमा लेई ओ
हो डो टीडी डी डी डेई डू डू डू डू डेई टी णे
ये वक़्त ये ज़माना जब ना लगे सुहाना
फिर मेरे पास आना खादिम हूँ मैं पुराना
रखता जो कुछ नज़र है समझेगा क्या असर है
अंधे को क्या खबर है है कोई नज़र वाला
है कोई नज़र वाला या या या या
सुरमा मेरा निराला आँखों में जिसने डाला
जीवन हुआ उजाला है कोई नज़र वाला
है कोई नज़र वाला
है कोई नज़र वाला ला ला ला ला ला
ओ ले ले सुरमा लेई ओ
ओ ले ले सुरमा लेई ओ
हो डो टीडी डी डी डेई डू डू डू डू डेई फुर्र फुर्र फुर्र
दुश्मन जिसे सताये इसको लगा के जाये
जा के नज़र मिलाये धोखा कभी ना खाये
बूढ़ा हो या हो बच्चा क्यों हो नज़र का कच्चा
रखता हूँ माल अच्छा है कोई नज़र वाला
है कोई नज़र वाला य य य य
सुरमा मेरा निराला आँखों में जिसने डाला
जीवन हुआ उजाला है कोई नज़र वाला
है कोई नज़र वाला
है कोई नज़र वाला
ओ ले ले सुरमा लेई ओ
ओ ले ले सुरमा लेई ओ
हो डो टीडी डी डी डेई डू डू डू डू डेई टू डू
किस्सा अभी है कल का रूठी थी घर की मलिका
सुरमा इधर से झलका गुस्सा उधर था हलका
सुनते हो मेरे भाई, फेरो तो एक कलाई
क़ीमत है तीन पाई है कोई नज़र वाला
है कोई नज़र वाला पचा धुम धुम
................................................................................
Surma mera nirala-Kabhi andhera kabhi ujala 1958
Artist: Kishore Kumar
0 comments:
Post a Comment