किस नज़र का मस्त इशारा-राग रंग १९५२
खास अंदाज़, चाहे वो किसी राग विशेष से लगाव हो या किसी वाद्य
विशेष से, किसी गायक से एक अलग अंदाज़ में गवाने का शौक हो,
८-१० गीत सुनने के बाद थोड़े जानकार संगीत प्रेमी अनुमान लगा
लिया करते थे किसका संगीत है.
फिल्म संगीत जगत में भी अगर हम बात करें तो घराने हुआ करते
थे जैसे रोशन घराना, मदन मोहन घराना, ओ पी नैयर घराना. ये
सब बातें संगीत प्रेमी किया करते हैं संगीतकारों की तारीफ करते समय.
सही मायने में फिल्म संगीत जिसे सुगम संगीत कह सकते हैं एक
तरह का, शास्त्रीय संगीत का एक हिस्सा मात्र है. सरलीकरण की
प्रक्रिया संगीत की पहुँच आबादी के ज्यादा से ज्यादा तबके तक पहुँचाने
के लिए होती है. शुद्ध रागदारी आम आदमी के पल्ले नहीं पड़ती.
शास्त्रीय संगीत को समझने के लिए वैसे ही कान भी चाहिए. राग
की पकड़ किसी भी सड़क चलते आदमी के बस की बात नहीं, इसके
लिए भी गंभीर अभ्यास चाहिए. कुछ ही लोगों को कुदरती तौर पर
ये ज्ञान प्राप्त होता है.
फिल्म राग रंग के प्रमुख कलाकार हैं अशोक कुमार और गीता बाली.
फिल्म में कुछ बेहतरीन गीत हैं जो एक अनमोल खजाने का हिस्सा हैं.
एक समृद्ध फिल्म संगीत की विरासत जिसे अनिल बिश्वास, सी रामचंद्र,
एस डी बर्मन, रोशन, शंकर जयकिशन, मदन मोहन और नैय्यर जैसे
गुणी संगीतकारों ने अपनी प्रतिभा से सींचा और आगे आने वाली
पीढ़ियों के लिए एक मेलोडी का बेंचमार्क बनाया. इस अभियान में अन्य
संगीतकारों के भी कम ज्यादा प्रयत्न रहे जिनका हम संगीत प्रेमी दिल
से धन्यवाद देते हैं आज.
आज सुनिए कैफ इरफानी का लिखा और लता मंगेशकर का गाया
थोडा दिमाग पर जोर डालने वाला गीत.
गीत के बोल:
किस नज़र का मस्त इशारा है ज़िंदगी
किस आस्माँ का टूटा सितारा है ज़िंदगी
किस नज़र का मस्त इशारा है ज़िंदगी
किस आस्माँ का टूटा सितारा है ज़िंदगी
क्या कश्तियाँ रहेंगी ये लहरों से होशियार
लहरों से होशियार
उनके हैं जिनसे लाख उम्मीदों के बेक़रार
हाय बेक़रार
दरिया का एक बहता किनारा है ज़िंदगी
किस आस्माँ का टूटा सितारा है ज़िंदगी
किस नज़र का मस्त इशारा है ज़िंदगी
किस आस्माँ का टूटा सितारा है ज़िंदगी
जीना उसी का है जो जिये और के लिये
जीना उसी का है जो जिये और के लिये
आँसू भी दे नसीब तो हँस कर उन्हें पिये
दुनिया को ये पयाम हमारा है ज़िंदगी
किस आस्माँ का टूटा सितारा है ज़िंदगी
किस नज़र का मस्त इशारा है ज़िंदगी
किस आस्माँ का टूटा सितारा है ज़िंदगी
..............................................................
Kis nazar ka toota ishara hai zindagi-Raag rang 1952
Artist: Geeta Bali
0 comments:
Post a Comment