अजी ऐसा मौका फिर कहाँ-एन इवनिंग इन पैरिस १९६७
में माहिर थे. उनका रेकोर्ड उठा के देखें आपको भी ये बात
जंचेगी. उनके बनाये अधिकांश शीर्षक गीत लोकप्रिय हैं. किसी
किसी फिल्म में दो शीर्षक गीत भी मिल जायेंगे आपको.
प्रस्तुत गीत भी एक शीर्षक गीत है जिसे रफ़ी ने गाया है.
गीत का ओर्केस्ट्रा ज़बरदस्त है इसलिए आपने इसे ओर्केस्ट्रा
कार्यक्रमों में भी सुना होगा ज़रूर अगर आप स्टेज प्रोग्राम
देखने के शौक़ीन हैं. गीत हसरत जयपुरी का लिखा हुआ है
और संगीतकार का नाम हम आपको पहले बतला चुके हैं.
गीत के बोल:
अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
पैरिस की एक रंगीन शाम
देखो देखो देखो देखो देखो
एन इवनिंग इन पैरिस
अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
पैरिस की एक रंगीन शाम
देखो देखो देखो देखो देखो
एन इवनिंग इन पैरिस
देखो ये परियों की टोली
मीठी मीठी जिनकी बोली
क्या क्या दिल पर रंग जमाये
जलवों की ये आँख मिचौली
देखो ये परियों की टोली
मीठी मीठी जिनकी बोली
क्या क्या दिल पर रंग जमाये
जलवों की ये आँख मिचौली
अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
पैरिस की एक रंगीन शाम
देखो देखो देखो देखो देखो
एन इवनिंग इन पैरिस
हाथों में हाथों को डाले
फिरते हैं आशिक़ निराले
ढूँढो यहाँ तुम भी साथी
मिल जाएंगे हुस्न वाले
हाथों में हाथों को डाले
फिरते हैं आशिक़ निराले
ढूँढो यहाँ तुम भी साथी
मिल जाएंगे हुस्न वाले
अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
पैरिस की एक रंगीन शाम
देखो देखो देखो देखो देखो
एन इवनिंग इन पैरिस
अपने दिल का दामन भर लो
मर जाओगे प्यार कर लो
कल का सपना किसने देखा
इन राहों से आज गुज़र लो
अपने दिल का दामन भर लो
मर जाओगे प्यार कर लो
कल का सपना किसने देखा
इन राहों से आज गुज़र लो
अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
पैरिस की एक रंगीन शाम
देखो देखो देखो देखो देखो
एन इवनिंग इन पैरिस
अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
पैरिस की एक रंगीन शाम
देखो देखो देखो देखो देखो
एन इवनिंग इन पैरिस
एन इवनिंग इन पैरिस
.........................................................................
Aji aisa mauka fir kahan milega-An evening in Paris 1967
Artists: Shammi Kapoor, Sharmila Tagore