Jan 31, 2017

मेरा दिल मुझसे यही कहता है-वारदात १९८१

सुनते हैं रमेश पन्त का लिखा फिल्म वारदात का एक गीत.मिथुन
अभिनीत फिल्म का ये गीत बप्पी लहरी संग ऐनेट पिंटो ने गाया है.
जगदीप के डाइलोग ‘खम्बा उखाड के’ के बाद शुरू होता ये गीत
कुछ अजीब-ओ-गरीब से बोलों से शुरू होता है और फिर आती है
मुर्गे की कुकडू कू. गाने में सुखद दृश्य भी आता है १.१८ मिनट
पर. काजल किरण की मनमोहक मुस्कान.

उसके बाद ये रूटीन गाना है मिथुन वाली फिल्मों का. गायकों की
सूची में ऐनेट पिंटो का नाम है. उन्होंने शायद केवल दो शब्द
“तो फिर’ ही बोले हैं दो बार. ऐनेट पिंटो आर डी बर्मन के संगीत
टीम का हिस्सा रहीं और उन्होंने एक दो गानों में संगीतमय गरारे
भी किये हैं. बप्पी का संगीत पसंद करने वाले १९८० में क्या कहा
करते थे उसकी एक बानगी-बप्पी का बस चले तो साइकिल की
चेन की आवाज़ भी गाने में डाल दे. ये कहते कहते वे बप्पी की
खूब तारीफ भी किया करते.

आज इतने सालों बाद मैं इस बात को याद करते हुए आज के संगीत
के बारे में सोचता हूँ तो ऐसा लगता है आज के संगीतकार आवाजों के
मामले में काफी इनोवेटिव हो चले हैं. मानव शरीर में जहाँ जहाँ से भी
आवाजें आ सकती हैं उन सभी का प्रयोग गीतों में होने लगा है.




गीत के बोल:

गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई
गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई

मका जाई मका जाई रम पम पम  पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम  पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम  पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पो
कुकडू कूँ

मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
जैसे कोई भूल हुआ रोश्ता है तभी तो मैंने तुम्हें रोका है
जीं प्यार बिना फीका है मैंने तो दुनिया से यही सीखा है
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है

माना हम अजनबी हैं मिले अभी अभी हैं तो क्या हुआ
देखो मेरी आँखों में तुमको दिखेगा अपनी ही चेहरा
माना हम अजनबी हैं मिले अभी अभी हैं तो क्या हुआ
देखो मेरी आँखों में तुमको दिखेगा अपनी ही चेहरा
तो फिर
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
जैसे कोई भूल हुआ रोश्ता है तभी तो मैंने तुम्हें रोका है

दुनिया जब से बनी है प्यार वही है बदले हैं लोग
पागल कर के ही छोड़े बढ़ता ही जाए ऐसा है रोग आ हा आ हा
दुनिया जब से बनी है प्यार वही है बदले हैं लोग
पागल कर के ही छोड़े बढ़ता ही जाए ऐसा है रोग
तो फिर
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
जैसे कोई भूल हुआ रोश्ता है तभी तो मैंने तुम्हें रोका है

जीं प्यार बिना फीका है मैंने तो दुनिया से यही सीखा है
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
मका जाई मका जाई रम पम पम पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम पो
.........................................................................
Mera dil mujhse yahi kehta hai-Wardat 1981

Artists: Jagdeep, Mithun Chakravorty, Kajal Kiran

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP