Jan 10, 2017

बाबुल की दुआएँ लेती जा-नीलकमल १९६८

फिल्म : नीलकमल
वर्ष: १९६८
गायक: मोहम्मद रफ़ी
गीतकार: साहिर लुधियानवी
संगीतकार:: रवि



गीत के बोल:

बाबुल की दुआएँ लेती जा  जा तुझको सुखी संसार मिले
मैके की कभी ना याद आए  ससुराल में इतना प्यार मिले
बाबुल की दुआएँ लेती जा

नाज़ों से तुझे पाला मैंने  कलियों की तरह फूलों की तरह
बचपन में झुलाया है तुझको  बाँहों ने मेरी झूलों की तरह
मेरे बाग़ की ऐ नाज़ुक डाली  तुझे हर पल नई बहार मिले
बाबुल की दुआएँ लेती जा

जिस घर से बँधे हैं भाग तेरे  उस घर में सदा तेरा राज रहे
होंठों पे हँसी की धूप खिले  माथे पे ख़ुशी का ताज रहे
कभी जिसकी जोत न हो फीकी  तुझे ऐसा रूप-सिंगार मिले
बाबुल की दुआएँ लेती जा

बीतें तेरे जीवन की घड़ियाँ  आराम की ठंडी छाँव में
काँटा भी न चुभने पाए कभी  मेरी लाड़ली तेरे पाँवों में
उस द्वार से भी दुख दूर रहें  जिस द्वार से तेरा द्वार मिले
बाबुल की दुआएँ लेती जा
………………………………………………………………
Babul ki duaen leti ja-Neelkamal 1968

Artists: Balraj Sahni, Waheeda Rehman, Manoj Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP