Jan 23, 2017

जवानी ओ दीवानी-आन मिलो सजना १९७०

गीत अनुसार जवानी हर जगह राज करती है. सिवाए बड़ी
कुर्सियों के सभी जगह जवानी का जलवा ही देखने को मिलता
है. आज की जवानी फेसबुक और व्हाट्सएप पर राज करती
है.

आनंद बक्षी का लिखा ये लोकप्रिय गीत सन १९७० की फिल्म
आन मिलो सजना में है. किशोर कुमार का गाया यह एकल
गीत अभी कल ही रेडियो के किसी चैनल पर सुनाई दिया
था. गीत को अवतरित हुए ४६ साल हो चुके हैं. सयानों की
परिभाषा अनुसार ये क्लासिक बहुत पहले ही बन चुका है.
गीत में जूनियर महमूद शहनाई बजाते दिखाई देंगे.





गीत के बोल:

यहाँ वहाँ सारे जहां में तेरा राज है
यहाँ वहाँ सारे जहां में तेरा राज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
तेरे ही तो सर पे मुहब्बत का ताज है
तेरे ही तो सर पे मुहब्बत का ताज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद

तू बहारों का इशारा बेसहारों का सहारा
तू बहारों का इशारा बेसहारों का सहारा
सर पे तेरे हाँ हाँ तेरे बोझ है सारा
तेरे जवाँ हाथों में दुनिया की लाज है
तेरे जवाँ हाथों में दुनिया की लाज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद

तेरे लिये कसमें नहीं कसमें नहीं रस्में नहीं
तेरे लिये कसमें नहीं कसमें नहीं रस्में नहीं
तू किसी के हाँ किसी के बस में नहीं
जुदा सभी रस्मों से तेरा हर रिवाज है
जुदा सभी रस्मों से तेरा हर रिवाज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद

पीछे है बचपन दीवाना आगे बुढ़ापा सयाना
पीछे है बचपन दीवाना आगे बुढ़ापा सयाना
साथ तेरे हाँ हाँ तेरे है ये ज़माना
तेरी नज़र तो चाँद तारों पे आज है
तेरी नज़र तो चाँद तारों पे आज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद

यहाँ वहाँ सारे जहां में तेरा राज है
तेरे ही तो सर पे मुहब्बत का ताज है
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
जवानी ओ दीवानी तू ज़िंदाबाद
.........................................................................
Jawani o diwani too zindabad-Aan milo sajna 1970

Artist: Rajesh Khanna, Asha Parekh

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP