Jan 23, 2017

प्यार के इस खेल में-जुगनू १९७३

फिल्म जुगनू से एक रोमांटिक गीत सुनते हैं आज जिसमें नायक
नायिका का पीछा प्लेन का ज़रिये कर रहा है. नायिका हेलिकॉप्टर
में सवार है. ससे पहले शायद ही किसी फिल्म में इस तरह का
मामला दिखलाया गया हो. बाद में तो बहुत सी फ़िल्में आयीं.

गरीबों का मसीहा है जुगनू. आपको इस कथानक से कई अंग्रेजी
फ़िल्में याद आएँगी. फिल्म में स्टंट कुछ और होते तो ये और
भी रोचक बन सकती थी. जुगनू का रोल धर्मेन्द्र ने निभाया है.

आनंद बक्षी के लिखे गीत को किशोर कुमार गा रहे हैं. इस गीत
का संगीत तैयार किया है एस डी बर्मन ने.




गीत के बोल:

प्यार के इस खेल में
दो दिलों के मेल में
प्यार के इस खेल में
दो दिलों के मेल में
तेरा पीछा ना मैं छोड़ूंगा सोनिये
पीछा ना मैं छोड़ूंगा सोनिये
भेज दे चाहे जेल में

प्यार के इस खेल में
शट अप
दो दिलों के मेल में
ईडियट

डरता मैं नहीं चाहे हो ज़मीं चाहे आसमां
जहाँ भी तू जायेगी मैं वहाँ चला आऊंगा
डरता मैं नहीं चाहे हो ज़मीं चाहे आसमां
जहाँ भी तू जायेगी मैं वहाँ चला आऊं
तेरा पीछा ना ना छोड़ूंगा सोनिये
पीछा ना मैं छोड़ूंगा सोनिये
भेज दे चाहे जेल में

प्यार के इस खेल में
दो दिलों के मेल में

ओ जान-ए-जिगर दिन में तू अगर मुझसे ना मिली
सपनों में आ के सारी रात जगाऊं
तेरा पीछा ना ना छोड़ूंगा सोनिये
पीछा ना मैं छोड़ूंगा सोनिये
भेज दे चाहे जेल में

प्यार के इस खेल में
दो दिलों के मेल में

दिल के
दिल के हाथ से लिख ले बात ये वादा ये रहा
तेरे घर ले के मैं बारात कभी आऊंगा
दिल के हाथ से लिख ले बात ये वादा ये रहा
तेरे घर ले के मैं बारात कभी आऊं
तेरा पीछा ना ना छोड़ूंगा सोनिये
पीछा ना मैं छोड़ूंगा सोनिये
भेज दे चाहे जेल में

हाँ प्यार के इस खेल में
........................................................
Pyar ke is khel mein-Jugnu 1973

Artists: Dharmendra, Hema Malini

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP