मेरा नाम है चमेली-राजा और रंक १९६८
का भी थोडा बहुत योगदान है. ये अपने ज़माने का एक मशहूर
गीत है जो १९६८ से बजना शुरू हो कर ८० के दशक तक सुना
जाता रहा.
फिल्म राजा और रंक में इसे फिल्माया गया है कुमकुम पर. इसे
लिखा है आनंद बक्षी ने और धुन बनाई लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने.
के पी आत्मा निर्देशित फिल्म के इस गीत में कुमकुम ने आत्मा
डाल दी है. गीत गाया है लता मंगेशकर ने.
गीत के बोल:
मेरा नाम है चमेली मैं हूं मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
मेरा नाम है चमेली मैं हूं मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
ओ दारोगा बाबू बोलो ज़रा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूं मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा नाम है चमेली मैं हूं मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
मैं बागों से चुन चुन के लाई चम्पा की कलियाँ
मैं बागों से चुन चुन के लाई चम्पा की कलियाँ
ये कलियाँ बिछा के मैं सजा दूँ तेरी गलियाँ
रे अँखियाँ मिला मेरी अँखियों से
ओ मैं फूलों की रानी मैं बहारों की सहेली
मेरा नाम है चमेली मैं हूं मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
ओ दारोगा बाबू बोलो ज़रा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूं मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा मनवा ऐसे धडके जैसे डोले नैया
मेरा मनवा ऐसे धडके जैसे डोले नैया
ओ बेदर्दी ओ हरजाई ओ बांके सिपहिया
रे घूंघट मेरा तैने क्यूँ खोला
मैं ऐसे शरमाई जैसे दुल्हन नई नवेली
मेरा नाम है चमेली मैं हूं मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
ओ दारोगा बाबू बोलो ज़रा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूं मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा नाम है चमेली मैं हूं मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
...........................................................................
Mera naam hai chameli-Raja aur rank 1968
Artists: Sanjeev Kumar, Kumkum