नाच मेरी बुलबुल-रोटी १९७४
ऐसे हैं जिनमें नायक नायिका भेस बदले दिखाई देते हैं. किसी
गीत में उनके बदले भेस पर काफी मेहनत की गई दिखलाई
देती है. ये एक ऐसा ही गीत है जिसे परदे पर राजेश खन्ना गा
रहे हैं. दो रसूखदारों के चंगुल से एक अबला को बचाने का
प्रयास हो रहा है गीत में. गीत काफी लोकप्री रहा ई अपने समय
में.
आनंद बक्षी के बोल हैं और लक्ष्मी प्यारे का संगीत. गीत में
जीवन और पिंचू कपूर के अलावा एक नायिका है जिसे पहचानें
और उसका नाम बतलायें.
गीत के बोल:
नाच मेरी बुलबुल
नाच मेरी बुलबुल के पैसा मिलेगा
कहाँ कदरदान हमें ऐसा मिलेगा
घूंघरू बना के पाँव में बाँध ले
फिर मेहरबान हमें ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल
नाच मेरी बुलबुल के पैसा मिलेगा
कहाँ कदरदान हमें ऐसा मिलेगा
मौसम रंगीन है आशिक शौक़ीन है
मौसम रंगीन है आशिक शौक़ीन है
तो जो चाहे कर ले मौका हसीन है
फिर कब नादान हमें ऐसा मिलेगा
ऐसा मिलेगा ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल
नाच मेरी बुलबुल के पैसा मिलेगा
कहाँ कदरदान हमें ऐसा मिलेगा
कितना प्यासा है ये पैसे वाला
कितना प्यासा है ये पैसे वाला
तो इसको पिला दे तू ओ मस्ती का प्याला
कहीं अनजान हमें ऐसा मिलेगा
ऐसा मिलेगा ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल
नाच मेरी बुलबुल के पैसा मिलेगा
कहाँ कदरदान हमें ऐसा मिलेगा
अपनी तमन्ना है
अपनी तमन्ना है कितनी छोटी
दो हाथ कपड़ा दो वक़्त रोटी
अपनी तमन्ना है
कहाँ पे मकान हमें ऐसा मिलेगा
ऐसा मिलेगा ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल
ए नाच मेरी बुलबुल के पैसा मिलेगा
कहाँ कदरदान हमें ऐसा मिलेगा
.........................................................................
Naach meri bulbul-Roti 1974
Artists: Rajesh Khanna, Jeevan, Pinchu Kapoor