नज़र न लग जाए-नाईट इन लन्दन १९६७
शीर्षक और फिल्म का संगीत शंकर जयकिशन के संगीत के
एक्सटेंशन सा है. क्यूँ ना हो, शंकर जयकिशन अपने कैरियर
के ढलान की और अग्रसर थे और लक्ष्मी प्यारे अपने कैरियर
की बुलंदियों की और बढते हुए.
फिल्म के गीत आनंद बक्षी ने लिखे हैं और आपको वही हसरत
वाला स्वाद इस फिल्म के रोमांटिक गीतों में भी मिलेगा. गीत
गाया है रफ़ी ने जो वैसे भी रोमांटिक गीतों के एक्सपर्ट माने
जाते थे.
गीत के बोल:
नज़र न लग जाए किसी की राहों में
छुपा के रख लूँ आ तुझे निगाहों में
तू खो न जाए
ओ माई लव
नज़र न लग जाए किसी की राहों में
छुपा के रख लूँ आ तुझे निगाहों में
तू खो न जाए
ओ माई लव
देख कर तेरी तरफ़ बहार
आज हो रही है बेक़रार
देख कर तेरी तरफ़ बहार
आज हो रही है बेक़रार
छू रहे हैं फूल यूँ तुझे
जैसे हो इन्हें भी तुझसे प्यार
ये हो न जाए
ओ माई लव
नज़र न लग जाए किसी की राहों में
छुपा के रख लूँ आ तुझे निगाहों में
तू खो न जाए
ओ माई लव
ऐ मेरी हसीन दिलरुबा
मेरे दिल में छुप के बैठ जा
ऐ मेरी हसीन दिलरुबा
मेरे दिल में छुप के बैठ जा
तुझमें मुझमें फ़र्क ना रहे
आ क़रीब आ क़रीब आ
तू खो न जाए
ओ माई लव
नज़र न लग जाए किसी की राहों में
छुपा के रख लूँ आ तुझे निगाहों में
तू खो न जाए
ओ माई लव
सामने जो एक तू न हो
दिल में कोई आरज़ू न हो
सामने जो एक तू न हो
दिल में कोई आरज़ू न हो
मंज़िलें हज़ार हों मगर
मंज़िलों की जुस्तजू न हो
ये हो न जाए
ओ माई लव
नज़र न लग जाए किसी की राहों में
छुपा के रख लूँ आ तुझे निगाहों में
तू खो न जाए
ओ माई लव
..............................................................
Nazar na lag jaaye-Night in London 1967
Artists: Biswajeet, Mala Sinha