गुनगुना रहे हैं भँवरे-आराधना १९६९
का गाया हुआ. इन्टरनेट पर कई जगह आपको विवरण में
लता मंगेशकर का नाम दिखलाई देगा. ऐसी करिश्माई साइटें
जिन पर कुछ भी विवरण मिलता है बहुत सी हैं.
कई संगीत रसिक आज भी ऐसे हैं जिन्हें आशा और लता के
बीच का फर्क नहीं समझ आता मगर गीत सुनते हैं. इस गीत
को पसंद करने वाले ऐसे कुछ लोगों को मैं जानता हूँ जिन्हें
ज़रा भी फर्क नहीं पढता कि गीत किसने गाया है और वे
जानना भी नहीं चाहते.
इस फिल्म के लिए सचिन देव बर्मन ने दो युगल गीत बनाये.
राजेश खन्ना और शर्मिला की जोड़ी के लिए रफ़ी और आशा
का युगल गीत और राजेश खन्ना के दूसरे रोल में उनके
साथ हैं फरीदा जलाल. इस पेयर के लिए उन्होंने लता-रफ़ी
से युगल गीत गवाया. गौरतलब है लता की आवाज़ में एक
बच्चों वाला गीत है जो शर्मिला पर फिल्माया गया है.
निर्देशक का निर्णय सर्वोपरि होता है. सचिन देव बर्मन के
संगीत में ऐसे प्रयोग मिल जायेंगे आपको और भी. उनके
गीत आसानी से हिट होते रहते. इसे कहते हैं जड़ें मजबूत
होना. संगीत की कम समझ वाला आम संगीत प्रेमी भी
उनके गीत सुन कर आनंदित होता है.
गीत के बोल:
गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
गली गली कली कली
गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
ज़रा देखो सजन
बेईमान भँवरा कैसे मुस्काये
हाय कली यूँ शरमाये
घूँघट में जैसे कोई छुप जाये
हाय ज़रा देखो सजन
बेईमान भँवरा कैसे मुस्काये
हाय कली यूँ शरमाये
घूँघट में जैसे कोई छुप जाये
ऋतु ऐसी हाए कैसी
ये पवन चली गली गली
गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
गली गली कली कली
गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
किसी को क्या कहें
हम दोनो भी हैं देखो कुछ खोये
होए हुआ क्या ओए ओए
जागे जिया में अरमान सोये
होए किसी को क्या कहें
हम दोनो भी हैं देखो कुछ खोये
होए हुआ क्या ओए ओए
जागे जिया में अरमान सोये
ऋतु ऐसी हाए कैसी
ये पवन चली गली गली
गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
गली गली कली कली
गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
सुनो पास न आओ
कलियों के बहाने प्यार न जताओ
जाओ चलो बात न बनाओ
भँवरे के बहाने आँख न लड़ाओ
जाओ सुनो पास न आओ
कलियों के बहाने प्यार न जताओ
जाओ चलो बात न बनाओ
भँवरे के बहाने आँख न लड़ाओ जाओ
ऋतु ऐसी हाए कैसी
ये पवन चली गली गली
गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
गली गली कली कली
................................................................
Gunguna rahe hain bhanwre-Aradhana 1969
Artists: Sharmila Tagore, Rajesh Khanna