Feb 20, 2017

दिल हाय मेरा दिल तेरा दिल-पराया धन १९७१

सत्तर के दशक की शुरूआती दिनों में कुछ नए युग के रोमांटिक
गीत सुनने को मिले. थोड़ी तेज गति वाले ये गीत जनता को
आज भी लुभाते हैं.

पराया धन से किशोर कुमार का गाया एक लोकप्रिय गीत सुनते
हैं जिसे आनंद बक्षी ने लिखा है. परदे पर राकेश रोशन इसे गा
रहे हैं हेमा मालिनी के लिए.

आर डी बर्मन के संगीत से सजी इस फिल्म के सभी गीत प्रसिद्ध
हैं आज भी.



गीत के बोल:

ऐसे मत देखो मेरा दिल धड़कता है

दिल हाय मेरा दिल तेरा दिल
दिल से दिल मिल गया
ऐ हे हे आ हा हा हा हा हा हूँ हूँ
दिल हाय मेरा दिल तेरा दिल
दिल से दिल मिल गया
दिल हाय मेरा दिल तेरा दिल
दिल से दिल मिल गया

ज़ुल्फ़ तेरी यूँ उड़ी यूँ मुड़ी के घटा छा गई
होंठ तेरे यूँ हिले गुल खिले के बहार आ गई
प्यार हाय मेरा प्यार मेरे यार बन के फूल खिल गया
दिल हाय मेरा दिल तेरा दिल
दिल से दिल मिल गया

आँख तेरी जो उठी बादशाहों के सर झुक गये
चाल ऐसी तू चली लोग राहों में ही रुक गये
जान हाय मेरी जान ये जहान आसमान हिल गया
दिल हाय मेरा दिल तेरा दिल
दिल से दिल मिल गया

रूप तेरे पे नज़र जब पड़ी तो नज़र मिल गई
रंग तेरा उड़ गया तू कली की तरह खिल गई
नैन हाय मेरे नैन तेरे नैन मिल गये दिल गया
दिल हाय मेरा दिल तेरा दिल
दिल से दिल मिल गया
..................................................................
Dil haaye mera dil-Paraya dhan 1971

Artists: Rakesh Roshan, Hema Malini

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP