Feb 20, 2017

चदरिया झीनी रे झीनी…जुदाई-बदलापुर २०१४

बदलापुर से एक गीत आपने सुन लिया है. दूसरा गीत आपको
सुनवाते हैं जिसे डिशें विजन संग प्रिया पांचाल ने लिखा है.
प्रिय पांचाल शादी के बाद प्रिय सरैया कहलाई जाने लगी हैं.
संगीत तैयार किया है सचिन जिगर की जोड़ी ने.

गीत गा रहे हैं रेखा भारद्वाज और अरिजीत सिंह. आज के दौर
में इतने सारे गायक कलाकार उपलब्ध हैं कि युगल गीत भी
अनेक कोम्बिनेशन में सुनाई देते हैं. अलका याग्निक और
कुमार सानू वाला ज़माना बीत गया है. उसके बाद कुछ समय
तक हमें सोनू निगम-सुनिधि चौहान के युगल गीत काफी तादाद
में सुनाई दिए.



गीत के बोल:

रांझण ढूँढण मैं चलेया
रांझण मिलेया नाये
जिगरा विचों अगन लगा के रब्बा
लकीरां विच लिख दी जुदाई

खो गया  गुम हो गया
वक्त से चुराया था जो
अपना बनाया था
हो तेरा  वो मेरा
साथ निभाया था जो
अपना बनाया था

चदरिया झीनी रे झीनी
चदरिया झीनी रे झीनी
आँखें भीनी ये  भीनी ये  भीनी
यादें झीनी रे  झीनी रे  झीनी
चदरिया झीनी रे झीनी
चदरिया झीनी रे झीनी
आँखें भीनी ये  भीनी ये  भीनी
यादें झीनी रे  झीनी रे  झीनी

ऐसा भी क्या मिलना  साथ हो के तन्हा
ऐसी क्यूँ सज़ा हमने है पाई  रांझणा वे
फिर से मुझे जीना  तुझपे है मरना
फिर से दिल ने दी है ये दुहाई  साजना वे
लकीरों पे लिख दी क्यूँ जुदाई
हो गैर सा हुआ खुद से भी  ना कोई मेरा
दर्द से कर ले चल यारी  दिल ये कह रहा
खोलूँ जो बाहें  बस गम ये सिमट रहे हैं
आँखों के आगे लम्हें ये क्यूँ घट रहे हैं
जाने कैसे कोई सहता जुदाईयाँ
चदरिया झीनी रे झीनी
चदरिया झीनी रे झीनी
आँखें भीनी ये  भीनी ये  भीनी
यादें झीनी रे  झीनी रे  झीनी
चदरिया झीनी रे झीनी
चदरिया झीनी रे झीनी
हे आँखें भीनी ये  भीनी ये  भीनी
यादें झीनी रे  झीनी रे  झीनी

रांझण ढूँढण मैं चलेया
रांझण मिलेया नाये
जिगरा विचों अगन लगा के रब्बा
लकीरां विच लिख दी जुदाई
................................................................
Chadariya jheeni re jheeni-Badlapur 2014

Artists: Varun Dhawan, Yami Gautam

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP