Feb 22, 2017

दिल उसे दो जो जां दे दे-अंदाज़ १९७१

बात वही है पुरानी मगर कहने का नदाज़ बदल जाए तो आनंद आ
जाता है. लगता है मानो एक्स्चेंजेबल ऑफर जैसा कुछ हो इस गीत
में. वैसे दिल लगाना भी एक जान जोखिम में डालने वाला खेल है
सयानों के अनुसार. आये दिन हमें इसके अंजाम पर समाचार पढ़ने
और देखने को मिलते ही रहते हैं अख़बारों और टी वी पर.

पार्टी सॉंग हिंदी फिल्मों का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. उसी तरह से जैसे
कैबरे गीत रहे हैं. किसी किसी पुरानी फिल्म में आपको ४-५ पार्टी
गीत मिल जायेंगे.

गीत है फिल्म अंदाज़ से रफ़ी और आशा का गाया हुआ. इसमें प्रमुख
कलाकार हैं शम्मी और हेमा. हसरत का गीत है और एस-जे का
संगीत. एस-जे शंकर जयकिशन की जोड़ी का संक्षिप्त नाम है जैसे
लक्ष्मी प्यारे को लोग एल पी बोलते हैं.




गीत के बोल:

ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे

ये प्यार के नज़ारे हैं देख लो जिधर
अब नाचती है दुनिया खुशी का है असर
लो खत्म हुआ है ये आज का सफ़र
लो खत्म हुआ है ये आज का सफ़र
अब होगी सुहानी वो कल की सहर

दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
होये दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे

जो सोचते रहोगे तो कुछ न मिलेगा
जो छुप के रहोगे तो काम न बनेगा
जो दिल में जलोगे तो अरमां रहेगा
जो दिल में जलोगे तो अरमां रहेगा
जो बढ़ते चलोगे तो रास्ता मिलेगा

दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे

वो गुंचा नहीं है जो खिलना न जाने
वो बाद-ए-सबा क्या जो चलना न जाने
वो बिजली नहीं जो चमकना न जाने
वो बिजली नहीं जो चमकना न जाने
वो इन्सां नहीं जो तड़पना न जाने

दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
…………………………………………………………..
Dil use do jo jaan de de-Andaz 1971

Artists; Shammi Kapoor, Hema Malini

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP