Showing posts with label Andaz. Show all posts
Showing posts with label Andaz. Show all posts

Mar 8, 2017

आज कहना ज़रूरी है-अंदाज़ २००३

अंदाज़ नाम से कई फ़िल्में बन चुकी हैं और आगे भी बनती रहेंगी.
कुछ शीर्षक निर्देशकों और निर्माताओं को ज्यादा लुभाते हैं. २००३
में ब्रायन लारा और लारा दत्ता दोनों एक्टिव    थे. वेस्ट इंडीज़ के
खब्बू बल्लेबाज ब्रायन लारा ने २००३ विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका
के खिलाफ शानदार शतक बनाया था.

फिल्म अंदाज़ प्रेम त्रिकोण पर आधारित रूटीन बॉलीवुड कहानी है
जो समय के हिसाब से बनी हुई है. इसमें दो विश्व स्तर के सुंदरियाँ
एक साथ हैं-प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता. नायक हैं अक्षय कुमार.
युवा वर्ग को ये फिल्म पसंद आई थी और इसके गीत भी काफी चले
थे फिल्म रिलीज़ के आस पास. कुछ गीत जो बाद में भी बजते मिले
उनमें से एक आज आप सुनेंगे. अलका याग्निक और उदित नारायण
का गाया युगल गीत समीर ने लिखा है और इस गीत के संगीतकार
हैं नदीम श्रवण.

   

   
गीत के बोल:


आज कहना ज़रूरी है
आज कहना ज़रूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है

तेरी चाहतें तेरा अंदाज़ दिल में
छुपाये हैं बरसों से ये राज़ दिल ने
तेरी चाहतें तेरा अंदाज़ दिल में
छुपाये हैं बरसों से ये राज़ दिल ने
बातें करूं मैं हमेशा तुम्हारी
बढ़ा दी है तुमने मेरी बेकरारी
अब हर पल सिन्दूरी है
अब हर पल कुमकुमी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है

ज़माने को पीछे कहीं छोड़ें हम
चलो आज सारी हदें तोडें हम
ज़माने को पीछे कहीं छोड़ें हम
चलो आज सारी हदें तोडें हम
सनम आशिकी का कैसा असर है
कहाँ आ गए हैं नहीं अब खबर है
सांस तुम बिन अधूरी है
सांस तुम बिन अधूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
आज कहना ज़रूरी है
आज कहना ज़रूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
..................................................................................
Aaj kehna zaroori hai-Andaz 2003

Artists: Akshay Kumar, Lara Dutta

Read more...

Feb 23, 2017

जिंदगी एक सफर है सुहाना(आशा)-अंदाज़ १९७१

जिंदगी का सफर रो के गुजारो या हंस कर वो तो वैसे
भी गुज़ारना ही है. जिंदगी एक बहुत बड़ा टाइम पास
है. सबके बहाने अलग अलग होते हैं. बहाना ज़रूरी है
अन्यथा स्थाई बोरियत आपको घेर लेगी.

गीत है फिल्म अंदाज़ से. किशोर कुमार वाला गीत हम
आपको सुनवा चुके हैं. ये है आशा भोंसले का गाया हुआ.
खुशनुमा गीत है और इसमें बच्चे को नहलाया भी जा
रहा है. इतने आराम से मैंने आज तक इक्का दुक्का
बच्चों को ही नहाते देखा है. उसके अलावा इतनी शांति
से पोखर में केवल भैंसें नहाती मिली हैं मुझे. उन्हें ना
तो किसी बाबाजी के बनाये साबुन की ज़रूरत होती है
और ना ही अंतर्राष्ट्रीय विदेशी कंपनी द्वारा निर्मित फ़िल्मी
सितारों की पसंद वाले किसी सौंदर्य साबुन की.




गीत के बोल:

फुर्र
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
इडली इडली इडली ऊ इडली इडली ऊ
इडली इडली इडली ऊ इडली इडली ऊ

चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे
चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे
पीछे रह जायेगा ये ज़माना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
इडली इडली इडली ऊ
इडली इडली इडली ऊ

हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह ना कर
हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह ना कर
मुस्कुराते हुए दिन बिताना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
......................................................................
Zingadi ek safar hai-Andaz 1971

Artists: Rajesh Khanna, Hema Malini

Read more...

Feb 22, 2017

दिल उसे दो जो जां दे दे-अंदाज़ १९७१

बात वही है पुरानी मगर कहने का नदाज़ बदल जाए तो आनंद आ
जाता है. लगता है मानो एक्स्चेंजेबल ऑफर जैसा कुछ हो इस गीत
में. वैसे दिल लगाना भी एक जान जोखिम में डालने वाला खेल है
सयानों के अनुसार. आये दिन हमें इसके अंजाम पर समाचार पढ़ने
और देखने को मिलते ही रहते हैं अख़बारों और टी वी पर.

पार्टी सॉंग हिंदी फिल्मों का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. उसी तरह से जैसे
कैबरे गीत रहे हैं. किसी किसी पुरानी फिल्म में आपको ४-५ पार्टी
गीत मिल जायेंगे.

गीत है फिल्म अंदाज़ से रफ़ी और आशा का गाया हुआ. इसमें प्रमुख
कलाकार हैं शम्मी और हेमा. हसरत का गीत है और एस-जे का
संगीत. एस-जे शंकर जयकिशन की जोड़ी का संक्षिप्त नाम है जैसे
लक्ष्मी प्यारे को लोग एल पी बोलते हैं.




गीत के बोल:

ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे

ये प्यार के नज़ारे हैं देख लो जिधर
अब नाचती है दुनिया खुशी का है असर
लो खत्म हुआ है ये आज का सफ़र
लो खत्म हुआ है ये आज का सफ़र
अब होगी सुहानी वो कल की सहर

दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
होये दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे

जो सोचते रहोगे तो कुछ न मिलेगा
जो छुप के रहोगे तो काम न बनेगा
जो दिल में जलोगे तो अरमां रहेगा
जो दिल में जलोगे तो अरमां रहेगा
जो बढ़ते चलोगे तो रास्ता मिलेगा

दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे

वो गुंचा नहीं है जो खिलना न जाने
वो बाद-ए-सबा क्या जो चलना न जाने
वो बिजली नहीं जो चमकना न जाने
वो बिजली नहीं जो चमकना न जाने
वो इन्सां नहीं जो तड़पना न जाने

दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दिल उसे दो जो जां दे दे
जां उसे दो जो दिल दे दे
…………………………………………………………..
Dil use do jo jaan de de-Andaz 1971

Artists; Shammi Kapoor, Hema Malini

Read more...

Feb 19, 2017

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना १-अंदाज़ १९७१

फिल्म अंदाज़ से एक गीत सुनते हैं जिसे मैंने कई ओर्केस्ट्रा
कार्यक्रम में सुना और कुछ जगह ओर्केस्ट्रा में राजेश खन्ना के
डुप्लिकेट को गीत पर उन्हीं के अंदाज़ में नाचते भी देखा. जो
गाने वाले मिले उनमें से अधिकतर ‘हुड्लेई हुड्लेई हो ऊ’ जैसा
कुछ गाते मिले. किशोर की योडलिंग की एग्जेक्ट कोपी करने
वाला कोई मिला नहीं अभी तक.

फिल्म अंदाज़ के सभी गीत हसरत जयपुरी ने लिखे और फिल्म
के संगीतकार हैं शंकर जयकिशन. शंकर जयकिशन के संगीत वाली
साठ के दशक की फिल्मों में किशोर के गाये गीत में कम मिले.
सन १९६९ की आराधना के बाद किशोर कुमार गायन में फिर से
सक्रिय हुए उसके बाद शंकर जयकिशन के संगीत निर्देशन में
भी उन्होंने काफी गीत गा लिए.



गीत के बोल:

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
हाँ ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे
अरे चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे
पीछे रह जायेगा ये ज़माना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

हाँ ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह ना कर
हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह ना कर
मुस्कुराते हुए दिन बिताना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

हाँ ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

मौत आनी है आयेगी इक दिन
जान जानी है जाएगी इक दिन
अरे मौत आनी है आयेगी इक दिन
जान जानी है जाएगी इक दिन
ऐसी बातों से क्या घबराना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

हाँ ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
......................................................................
Zingadi ek safar hai-Andaz 1971

Artists: Rajesh Khanna, Hema Malini

Read more...

Jan 30, 2017

रे मामा रे मामा-अंदाज़ १९७१

सन १९७१ के इस बच्चों वाले गीत को देख कर अंदाजा लगाया
जा सकता है बच्चों को मनाना काफी टेढ़ी खीर है. आजकल के
युग के बच्चे तो खैर आसानी से बहलते नहीं हैं, वो अपनी ही
मर्ज़ी के मालिक हैं.

गीत शम्मी कपूर परदे पर गा रहे हैं और एक बच्ची भी साथ है
जिसका नाम मुझे मालूम नहीं. हसरत का गीत है और रफ़ी ने
इसे गाया है शंकर जयकिशन की धुन पर.




गीत के बोल:

सुन लो सुनाता हूँ तुमको कहानी
रूठो ना हमसे ओ गुड़ियों की रानी
रे मामा रे मामा रे
रे मामा रे मामा रे

ओ सुन लो सुनाता हूँ तुमको कहानी
रूठो ना हमसे ओ गुड़ियों की रानी
रे मामा रे मामा रे
रे मामा रे मामा रे


हम तो गए बाज़ार में लेने को आलू
हम तो गए बाज़ार में लेने को आलू
हम तो गए बाज़ार में लेने को आलू
आलू वालू कुछ न मिला पीछे पड़ा भालू

रे मामा रे मामा रे
रे मामा रे मामा रे

हम तो गए बाज़ार में लेने को लट्टू
हम तो गए बाज़ार में लेने को लट्टू
हम तो गए बाज़ार में लेने को लट्टू
लट्टू वट्टू कुछ न मिला पीछे पड़ा टट्टू

रे मामा रे मामा रे
रे मामा रे मामा रे

सुन लो सुनाता हूँ तुमको कहानी
रूठो ना हमसे ओ गुड़ियों की रानी
रे मामा रे मामा रे
रे मामा रे मामा रे

हम तो गए बाज़ार में लेने को रोटी
हम तो गए बाज़ार में लेने को रोटी
हम तो गए बाज़ार में लेने को रोटी
रोटी वोटी कुछ न मिली पीछे पड़ी मोटी

रे मामा रे मामा रे
रे मामा रे मामा रे

सुन लो सुनाता हूँ तुमको कहानी
रूठो ना हमसे ओ गुड़ियों की रानी
रे मामा रे मामा रे
रे मामा रे मामा रे
…………………………………………………
Re mama re mama re-Andaz 1971

Artist: Shammi Kapoor

Read more...

Jan 25, 2017

है ना बोलो बोलो अंदाज़ १९७१

बच्चों वाला ये गीत बड़ों के कान खींचने वाला है. इसकी
एक पंक्ति का काफी इस्तेमाल सुना है मैंने-है ना बोलो बोलो
गीत रफ़ी संग सुमन कल्याणपुर और सुषमा श्रेष्ठ ने गाया
है. सुषमा श्रेष्ठ को हम आज पूर्णिमा के नाम से जानते हैं.
उनके साथ एक और आवाज़ है प्रतिभा की. प्रतिभा के बारे
में कोई अन्य जानकारी मुझे नहीं मिली.

हसरत जयपुरी ने इस रोचक गीत को लिखा है और इसके
संगीतकार हैं शंकर जयकिशन. समस्यापूर्ति वाला गीत है
और गीत की अंतिम पंक्ति तक आते आते सब उलझनें खत्म.

समय के हिसाब से एक सार्थक फिल्म है अंदाज़. इसका
प्रभाव जनमानस पर कितना पड़ा और पुनर्विवाह के प्रति
जनता के नज़रिए में क्या सकारात्मक परिवर्तन आया उस
पर चर्चा होनी चाहिए. इस मामले में आज भी समाज में
कुछ विशेष बदलाव नहीं हुए हैं.



गीत के बोल:

है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है
है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है

पापा मम्मी मिलते हैं
चुपके-चुपके हँसते हैं
पापा मम्मी मिलते हैं
चुपके-चुपके हँसते हैं
जाने क्या-क्या कहते हैं
बातें करते रहते हैं
है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है

मम्मी तेरी अच्छी है
कितनी भोली-भाली है
पापा भी तो अच्छे हैं
कितने प्यारे-प्यारे हैं
मम्मी तेरी अच्छी है
कितनी भोली-भाली है
पापा भी तो अच्छे हैं
कितने प्यारे-प्यारे हैं

है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
मुन्नी बोलो बोलो
दीपू बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है

पापा के मैं बोलूंगी
मम्मी को घर के आयें
मम्मी से बोलूँगा
साथ मुझे भी ले जाएँ
मम्मी बोलो बोलो
पापा बोलो बोलो
मम्मी बोलो बोलो
पापा बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है

है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
पापा को दीपू से
मम्मी को मुन्नी से
प्यार है प्यार है
प्यार है प्यार है
……………………………………………………….
Hai na bolo bolo-Andaz 1971

Artists: Shammi Kapoor, Hema Malini, two kids

Read more...

Oct 19, 2016

कोई मेरे दिल में ख़ुशी-अंदाज़ १९४९

५० के दशक के बाद तीन प्रमुख नायक उभरे अगली पीढ़ी
के-दिलीप कुमार, देव आनंद और राज कपूर. दिलीप कुमार
और देव आनंद ने केवल एक ही फिल्म में काम किया वो
है सन १९५५ की इंसानियत.

राज कपूर और दिलीप कुमार ने १९४९ की अंदाज़ में काम
किया इसमें नर्गिस अभिनेत्री हैं. प्रेम त्रिकोण पर बनी ये
फिल्म दुखांत है. अपने ज़माने की बड़ी हिट फिल्म के गीत
भी खूब बजे थे. आज भी इस फिल्म के गीत आप सुन
सकते हैं. फिल्म में कुल जमा १०  गीत हैं जिनमें से एक
आप सुन चुके हैं पहले.




गीत के बोल:

कोई मेरे दिल में
कोई मेरे दिल में ख़ुशी बन के आया
अंधेरा था घर रौशनी बन के आया
कोई मेरे दिल में

धड़कता है दिल
धड़कता है दिल जागती हैं उमंगें
धड़कता है दिल जागती हैं उमंगें
मोहब्बत की वो ज़िंदगी बन के आया

कोई मेरे दिल में
कोई मेरे दिल में ख़ुशी बन के आया
अंधेरा था घर रौशनी बन के आया
कोई मेरे दिल में

मोहब्बत ने छेड़ा है फिर साज़ दिल का
मोहब्बत ने छेड़ा है फिर साज़ दिल का
हो हो हो हो हो हो
वो हर तार की रागिनी बन के आया

कोई मेरे दिल में
कोई मेरे दिल में ख़ुशी बन के आया
अंधेरा था घर रौशनी बन के आया
कोई मेरे दिल में

समाया था जो दिल में जो इक दर्द बन कर
समाया था जो दिल में जो इक दर्द बन कर
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
वो होँठों पे मेरी हँसी बन के आया

कोई मेरे दिल में
कोई मेरे दिल में ख़ुशी बन के आया
अंधेरा था घर रौशनी बन के आया
कोई मेरे दिल में
...................................................................................
Koi mere dil mein-Andaz 1949

Artist: Nargis

Read more...

Nov 3, 2010

दिल का पंछी बोले कू कू कू कू -अंदाज़ १९९३

मानव ह्रदय के साथ कवियों ने तरह तरह की कल्पनाएँ जोड़ीं हैं।
अक्सर आपने पढ़ा सुना होगा दिल का तोता- मयूर, दिल का पंछी,
इत्यादि। कभी अपने दिल का गधा ,दिल का कुत्ता, दिल का हाथी या
दिल का दरियाई घोडा शब्द नहीं सुने होंगे। मानव ह्रदय तकरीबन
३०० ग्राम वजन का होता है। वैसे इसके अन्दर समाने की इच्छा कई
गीतों में ज़ाहिर हो चुकी है। किसी गीत में तो इसको खाली कमरा बताकर
इसके भीतर आने का निवेदन किया गया है। दिल में पंछी को जगह दी
गई, इसमें किसी चौपाहे के लिए जगह नहीं है। एक्स्ट्रा लार्ज आकार के
पक्षी जैसे सारस, पेंगुइन और ओस्त्रिच के लिए भी इसमें जगह नहीं है।
इसकी एक वजह ये भी हो सकती है की हिंदी फ़िल्मी कवि कभी न्यूजीलैंड
या अन्टार्क्टिका नहीं गया होगा। आइये एक गीत सुनें इसमें दिल का
पंछी कैसी आवाजें निकाल रहा है गौर फरमाएं। इस गाने में इतनी ज्यादा
कू कू कू है कि इसको सुनकर फिल्म खलनायक का वो चर्चित चोली गीत
भी शर्मा जाए।



गीत के बोल:

कू कू कू कू कू
कू कू कू कू कू
कू कू कू कू कू

दिल का पंछी बोले कू कू कू कू
साँसों की बंसी बोले कू कू कू कू
तेरा भी दिल बोले कू कू कू कू
मेरा भी दिल बोले कू कू कू कू

मुझको पसंद तेरी कू कू कू कू
तुझको पसंद मेरी कू कू कू कू
जो था ख्वाब में है वो सामने
रोज करेंगे हम कू कू कू कू कू कू कू

दिल का पंछी बोले कू कू कू कू
साँसों की बंसी बोले कू कू कू कू
तेरा भी दिल बोले कू कू कू कू
मेरा भी दिल बोले कू कू कू कू

मैं तो मैं हूँ सारा जहाँ चाहे तुझे
अच्छा है नसीब मेरा पाया तुझे
मैं तो मैं हूँ सारा जहाँ चाहे तुझे
अच्छा है नसीब मेरा पाया तुझे

आ गई अदा तेरी पसंद मुझे
कर लिया तूने रजामंद मुझे

जब ख्वाब में है वो सामने
रोज करेंगे हम कू कू कू कू कू कू कू

दिल का पंछी बोले कू कू कू कू
साँसों की बंसी बोले कू कू कू कू
तेरा भी दिल बोले कू कू कू कू
मेरा भी दिल बोले कू कू कू कू

मुझको पसंद तेरी कू कू कू कू
तुझको पसंद मेरी कू कू कू कू
बीना था ख्वाब में है वो सामने
रोज करेंगे हम कू कू कू कू कू कू कू

दिल का पंछी बोले कू कू कू कू
साँसों की बंसी बोले कू कू कू कू

कू कू कू कू कू कू कू कू कू कू
कू कू कू कू कू कू कू कू कू कू

तेरे बिना ज़िन्दगी अधूरी मेरी
कर दे तू हर कमी पूरी
तेरे बिना ज़िन्दगी अधूरी मेरी
कर दे तू हर कमी पूरी

तेरे लिए कुछ भी मैं कर जाऊं
जीना तो जीना है कहे मर जाऊं

जो था ख्वाब में है वो सामने
रोज करेंगे हम कू कू कू कू कू कू कू

दिल का पंछी बोले कू कू कू कू
साँसों की बंसी बोले कू कू कू कू
तेरा भी दिल बोले कू कू कू कू
मेरा भी दिल बोले कू कू कू कू

मुझको पसंद तेरी कू कू कू कू
तुझको पसंद मेरी कू कू कू कू
जो था ख्वाब में है वो सामने
मिल के करेंगे हम कू कू कू कू कू कू कू

दिल का पंछी बोले कू कू कू कू
साँसों की बंसी बोले कू कू कू कू
तेरा भी दिल बोले कू कू कू कू
मेरा भी दिल बोले कू कू कू कू

कू कू कू कू कू कू कू कू कू कू
कू कू कू कू कू कू कू कू कू कू

Read more...

Nov 29, 2009

डर ना मोहब्बत कर ले -अंदाज़ १९४९

जो डर गया वो मर गया। प्रेमियों में साहस कूट कूट कर भरा होता है।
डरने वाला प्रेम नहीं कर सकता । अपवाद स्वरुप अगर कर भी लेता
है तो उसका इज़हार नहीं कर पाता।

फ़िल्म अंदाज़ में जो १९४९ की फ़िल्म है, एक गीत है जिसमे दो आवाजें
इसी बात पर कुछ कह रही हैं। उनको बोलने का मजमूँ मुहैया कराया है
मजरूह सुल्तानपुरी ने और रागदारी की जानकारी की है नौशाद ने। इस
गीत में प्यानो बजाते हीरो के मजे ले रही हैं दो अभिनेत्रियाँ जिसमे से
एक
नर्गिस हैं दूसरी कुक्कू । आवाजें हैं लता और शमशाद बेगम की ।



गीत के बोल:

डर ना मोहब्बत कर ले
डर ना मोहब्बत कर ले
उल्फत से झोली भर ले
दुनिया है चार दिन की
जी ले चाहे मर ले

डर ना मोहब्बत कर ले
हो, डर ना मोहब्बत कर ले

दुनिया फानी, तू भी फानी
लेता जा उल्फत की निशानी
दो लफ्जों की एक कहानी
एक मोहब्बत एक जवानी

याद इससे तू कर ले
याद इससे तू कर ले
डर ना मोहब्बत कर ले
डर ना मोहब्बत कर ले

उल्फत से झोली भर ले
दुनिया है चार दिन की
जी ले चाहे मर ले

डर ना मोहब्बत कर ले
डर ना मोहब्बत कर ले

दुनिया तो काँटों का एक बाण हैं
और उल्फत फूलों का चमन हैं
कर ले वही जो दिल की लगन हैं
सोच ना मंजिल दिल की कठिन हैं
हो दिल की कठिन हैं

इस मंजिल से गुजर ले
इस मंजिल से गुजर ले

डर ना मोहब्बत कर ले
डर ना मोहब्बत कर ले
उल्फत से झोली भर ले
दुनिया है चार दिन की
जी ले चाहे मर ले
हो डर ना मोहब्बत कर ले
डर ना मोहब्बत कर ले

कहना जो तूने मेरा ना मन
पीछे पड़ेगा फिर पछताना
देख ले अपना कर ले ठिकाना
यह है मोहब्बत वो है जमाना
वो है जमाना
हंस ले या आहें भर ले
हंस ले या आहें भर ले
डर ना मोहब्बत कर ले
डर ना मोहब्बत कर ले
..............................................
Dar na mohabbat kar le-Andaz 1949

Artists: Nargis, Cuckoo

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP