Mar 7, 2017

तू यार तू ही दिलदार-फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी २०००

९० के दशक में शाहरुख खान के पदार्पण के बाद उनकी सबसे
पहले जोड़ी बनी जूही चावला के साथ. राजू बन गया जेंटलमैन
में उनकी जोड़ी को जनता ने काफी पसंद किया, फिर आई एक
फिल्म छोटे नाम वाली-यस बॉस. इसे भी पब्लिक ने पसंद किया.
उसी कड़ी में आगेये फिल्म आई जिसने सामान्य व्यवसाय किया
बॉक्स ऑफिस पर.

गीत सुनते हैं फिल्म से जो लोकप्रिय हुआ था अपने समय में.
सोनू निगम और अलका याग्निक का गाया हुआ गीत है जिसे
जावेद अख्तर ने लिखा है. संगीतकार हैं जतिन ललित.




गीत के बोल:

तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार
मुझे घर बार लगे बेकार
फिरूं मैं बन के तेरा जोगी
तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार
मुझे घर बार लगे बेकार
फिरूं मैं बन के तेरा जोगी

कहता है दीवाना तेरा ही अफ़साना
तेरे बिन दुनिया में क्या खोना क्या पाना
आरज़ू है दिल है तू ही तू
तेरे संग बना हूँ मलंग तो सब हैं दंग
हुई ये दुनिया मुझसे तंग
लाई है उमंग इक तरंग
बाजे मृदंग तो बदले ढंग
फिरूं मैं बन के तेरा जोगी

तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार
मुझे घर बार लगे बेकार
फिरूं मैं बन के तेरा जोगी

धरती के आंगन में अम्बर के दामन में
सूरज की किरणों में सागर की लहरों में
हर कहीं हरसू है तू ही तू
सब लोग मनाएं सोग कहें
ये जोग है मेरे मन का कोई रोग
है ये प्रेम आग तो बेलाग
रात को जाग गाऊं मैं राग
फिरूं मैं बन के तेरा जोगी

तू यार तू ही दिलदार तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार
मुझे घर बार लगे बेकार
फिरूं मैं बन के तेरा जोगी
………………………………………………………..
Ban ke tera jogi-Phir bhi dil hai Hindustani 2000

Artists: Shahrukh Khan, Juhi Chawla, Johny Lever

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP