Mar 8, 2017

आज कहना ज़रूरी है-अंदाज़ २००३

अंदाज़ नाम से कई फ़िल्में बन चुकी हैं और आगे भी बनती रहेंगी.
कुछ शीर्षक निर्देशकों और निर्माताओं को ज्यादा लुभाते हैं. २००३
में ब्रायन लारा और लारा दत्ता दोनों एक्टिव    थे. वेस्ट इंडीज़ के
खब्बू बल्लेबाज ब्रायन लारा ने २००३ विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका
के खिलाफ शानदार शतक बनाया था.

फिल्म अंदाज़ प्रेम त्रिकोण पर आधारित रूटीन बॉलीवुड कहानी है
जो समय के हिसाब से बनी हुई है. इसमें दो विश्व स्तर के सुंदरियाँ
एक साथ हैं-प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता. नायक हैं अक्षय कुमार.
युवा वर्ग को ये फिल्म पसंद आई थी और इसके गीत भी काफी चले
थे फिल्म रिलीज़ के आस पास. कुछ गीत जो बाद में भी बजते मिले
उनमें से एक आज आप सुनेंगे. अलका याग्निक और उदित नारायण
का गाया युगल गीत समीर ने लिखा है और इस गीत के संगीतकार
हैं नदीम श्रवण.

   

   
गीत के बोल:


आज कहना ज़रूरी है
आज कहना ज़रूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है

तेरी चाहतें तेरा अंदाज़ दिल में
छुपाये हैं बरसों से ये राज़ दिल ने
तेरी चाहतें तेरा अंदाज़ दिल में
छुपाये हैं बरसों से ये राज़ दिल ने
बातें करूं मैं हमेशा तुम्हारी
बढ़ा दी है तुमने मेरी बेकरारी
अब हर पल सिन्दूरी है
अब हर पल कुमकुमी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है

ज़माने को पीछे कहीं छोड़ें हम
चलो आज सारी हदें तोडें हम
ज़माने को पीछे कहीं छोड़ें हम
चलो आज सारी हदें तोडें हम
सनम आशिकी का कैसा असर है
कहाँ आ गए हैं नहीं अब खबर है
सांस तुम बिन अधूरी है
सांस तुम बिन अधूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
आज कहना ज़रूरी है
आज कहना ज़रूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
के तुमसे प्यार हुआ है
..................................................................................
Aaj kehna zaroori hai-Andaz 2003

Artists: Akshay Kumar, Lara Dutta

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP