दिल दिया है यार ने-लाल चुनरिया १९८३
है सन १९८३ की एक अनजान फिल्म लाल चुनरिया से.
आम जनता के बीच लोकप्रिय हुए इस गीत को गाया
है चंद्राणी मुखर्जी ने. इस गीत का संगीत तैयार किया है
श्यामजी घनश्यामजी ने. कुलवंत जानी ने फिल्म के गीत
लिखे हैं. परिक्षीत साहनी, ज़रीना वहाब, अरुण गोविल
और मिथुन फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं.
गीत के बोल:
आ जे के तेरी राह में पलकें बिछा के हम
बैठे हैं इंतज़ार की शमा जला के हम
दिल दिया है यार ने तो मेहरबानी यार की
दिल दिया है यार ने तो मेहरबानी यार की
दिल से रखेंगे लगा कर हम निशानी यार की
दिल दिया है यार ने तो मेहरबानी यार की
मेहरबानी यार की
आज तक तो सर झुकना था खुदा के सामने
झुक गया है खुद-ब-खुद जान-ए-वफ़ा के सामने
आज तक तो सर झुकना था खुदा के सामने
झुक गया है खुद-ब-खुद जान-ए-वफ़ा के सामने
मान की है दिल ने मेरे
मान की है दिल ने मेरे हुक्मरानी यार की
दिल से रखेंगे लगा कर हम निशानी यार की
दिल दिया है यार ने तो मेहरबानी यार की
मेहरबानी यार की
हम तो बस एक कांच का टूटा हुआ टुकड़ा ही थे
यार ने ऐसा तराशा कर दिया हीरा उसे
हम तो बस एक कांच का टूटा हुआ टुकड़ा ही थे
यार ने ऐसा तराशा कर दिया हीरा उसे
कैसे भूलेंगे भला हम
कैसे भूलेंगे भला हम कदरदानी यार की
दिल से रखेंगे लगा कर हम निशानी यार की
दिल दिया है यार ने तो मेहरबानी यार की
दिल से रखेंगे लगा कर हम निशानी यार की
दिल दिया है यार ने तो मेहरबानी यार की
मेहरबानी यार की
..................................................................
Dil diya hai yaar ne-Lal chunariya 1983
0 comments:
Post a Comment