होली रे होली रंगों की डोली-पराया धन १९७१
पूरे पांच दिन पंचमी तक रहती है.
ये है फिल्म पराया धन से जिसे आशा भोंसले संग मन्ना डे
ने गाया है. आनंद बक्षी के लिखे गीत की तर्ज़ बनाई है
आर डी बर्मन ने.
गीत के बोल:
होली रे होली रंगों की डोली
आई तेरे घर पे मस्तों की टोली
मुख ना छुपा ओ रानी सामने आ
होली रे होली रंगों की डोली
आई तेरे घर पे मस्तों की टोली
मुख ना छुपा ओ राजा सामने आ
जान ना पहचान अरे मैं तेरा मेहमान
हाय रे
जान ना पहचान अरे मैं तेरा मेहमान
काहे मारी पिचकारी तूने बेईमान
हा हा हाय रे हा हा हाय रे
जान ना पहचान अरे मैं तेरा मेहमान
काहे मारी पिचकारी तूने बेईमान
फागुन की बहार एक शर्मीली नार
नहीं समझे रे प्यार की बोली
होली है
होली रे होली रंगों की डोली
आई तेरे घर पे मस्तों की टोली
मुख ना छुपा हो राजा सामने आ
फेंकूं मैं गुलाल के डालूं रंग लाल
हाय रे
फेंकूं मैं गुलाल के डालूं रंग लाल
आगे आगे राधा दौड़े पीछे नन्दलाल
हो हा हा हाय रे हा हा हाय रे
फेंकूं मैं गुलाल के डालूं रंग लाल
आगे आगे राधा दौड़े पीछे नन्दलाल
काहे करे तंग मैं ना खेलूं तेरे संग
भीगा मेरा अंग अंग भीगी चोली
होली रे होली रंगों की डोली
आई तेरे घर पे मस्तों की टोली
मुख ना छुपा ओ रानी सामने आ
होली है
नैना मत जोड़ तू बैयाँ मेरी छोड़
हाय रे
नैना मत जोड़ तू बैयाँ मेरी छोड़
हाँ हाँ हाँ
हो हा हा हाय रे हा हा हाय रे
नैना मत जोड़ तू बैयाँ मेरी छोड़
मर जाऊं मैं ना मानूं चूडियाँ न तोड़
अरे हो जा रज़ामंद मुझे कर ले पसंद
कर खिड़की ना बंद हमजोली
……………………………………………………..
Holi re holi-Paraya Dhan 1971
Artists: Unidentifiable filmi objects
0 comments:
Post a Comment