नमक इश्क का-ओंकारा २००६
बीडी जलाइले. फिल्म के और गीत भी सुनने लायक हैं. इस
फिल्म में लंगड़ा त्यागी की भूमिका के लिए सैफ अली खान
की भूरि भूरि प्रशंसा हुई थी.
आज सुनते हैं एक गीत रेखा भारद्वाज का गाया हुआ. इसे लिखा
है गुलज़ार ने और इसकी तर्ज़ बनाई विशाल भारद्वाज ने. नमक
भी रोमांटिक हो सकता है, कितना ये जानिये इस गीत को सुनने
के बाद. गीत फिल्माया गया है बिपाशा पर.
गीत के बोल:
जबां पे लागा लागा
जबां पे लागा रे लागा रे हाय
नमक इश्क का
जबां पे लागा लागा रे
जबां पे लागा रे लागा रे
हाय रे नमक इश्क का
तेरे इश्क का
बलम से माँगा माँगा रे
बलम से माँगा रे
बलम से माँगा माँगा रे
नमक इश्क का
हाय रे तेरे इश्क का
जबां पे लागा रे लागा रे
हाय रे नमक इश्क का
तेरे इश्क का
सभी छेड़े हैं मुझको सिपहिये बाँके छमिये
सभी छेड़े हैं मुझको सिपहिये बाँके छमिये
उधारी देने लगे हैं गली के बनिए बनिए
कोई तो कौड़ी तो भी लुटा दे
कौई तो कौड़ी
अजी थोड़ी थोड़ी शहद चटा दे थोड़ी थोड़ी
तेज़ था तड़का का करूँ सी सी करती मैं मरूँ
तेज़ था तड़का का करूँ सी सी करती मैं मरूँ
रात भर छाना रे
रात भर छाना रात भर छाना छाना रे
नमक इश्क का
जबां पे लागा लागा रे
जबां पे लागा रे लागा रे
हाय रे नमक इश्क का
तेरे इश्क का
ऐसी भूख लगी जालिम के
के बाँसुरी जैसी बाजी मैं
अरे जो भी कहा उस चन्द्रभान ने
फट से हो गयी राजी मैं
बाँसुरी जैसी बाजी मैं
फट से हो गयी राजी मैं
हाय कभी अखियों से पीना कभी होठों से पीना
कभी अच्छा लगे मरना कभी मुश्किल लगे जीना
करवा करवट प्यास लगी थी
करवा करवट
अजी बलम की आहट पास लगी थी
बलम की आहट
तेज़ था छौंका का कारूं
सी सी करती मैं मरूं
तेज़ था छौंका का कारूं
सी सी करती मैं मरूं
डली भर डाला जी डाला जी डाला जी
डाला जी डाला जी डाला जी रे
डली भर डाला डली भर डाला डाला रे
नमक इश्क का
हाय रे तेरे इश्क का
……………………………………………………
Namak ishq ka-Omkara 2006
Artist: Bipasha Basu
0 comments:
Post a Comment