Apr 12, 2017

दाग न लग जाए-मेरा नाम जोकर १९७०

फिल्म: मेरा नाम जोकर
वर्ष: १९७०
गीतकार:हसरत जयपुरी
गायक:मुकेश, आशा भोंसले
संगीत:शंकर जयकिशन



गीत के बोल:

दाग़ न लग जाये हाय
कहीं दाग़ न लग जाये हाय
प्यार किया तो कर के निभाना
प्यार किया तो कर के निभाना
दाग़ न लग जाये हाँ
कहीं दाग़ न लग जाये हाय
गोरे तन से चमके बिजरिया
गोरे तन से चमके बिजरिया
आग़ न लग जाये हाँ
कहीं आग़ न लग जाये

सोच-समझ कर पाँव बढ़ाना
मंज़िल के दीवाने
आग़ को छूना खेल नहीं है
आग़ को छूना खेल नहीं है
ओ पागल परवाने
शोले की बाँहों में
बाँहों में
शोले की बाँहों में
आ मत जाना
क्यूँ
दाग़ न लग जाये हाँ
कहीं दाग़ न लग जाये हाँ
कहीं डाँग न लग जाये

मैने हमेशा सदमे उठाये
जिस से भी दिल को लगाया
जब भी हँसा मैं सबको हँसाने
जब भी हँसा मैं सबको हँसाने
आँखों में आँसू आया
दिल के जले को हाँ हाँ
दिल के जले तो तुम ना जलाना
क्यूँ
आग़ न लग जाये
कहीं आग़ न लग जाये हाँ
कहीं आग़ न लग जाये

कहीं दाग़ न लग जाये हाय
कहीं दाग़ न लग जाये
प्यार किया तो कर के निभाना
प्यार किया तो कर के निभाना
आग़ न लग जाये हाय
कहीं दाग़ न लग जाये
गोरे तन से चमके बिजरिया
गोरे तन से चमके बिजुरिया
आग़ न लग जाये
हाँ
कहीं आग़ न लग जाये
हाँ
कहीं आग़ न लग जाये
देखो झाग न लग जाये
............................................................
Daag na lag jaaye-Mera naam joker 1970

Artists: Padmini, Raj Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP