मेरा जीवन कोरा कागज़-कोरा कागज़ १९७४
आज प्रस्तुत है फिल्म कोरा कागज से.
कोरा कागज फिल्म का निर्देशन अनिल गांगुली ने किया है. फिल्म
का कथानक रूटीन फिल्मों से अलग है. एक पारिवारिक फिल्म है
ये जिसमें मानवीय रिश्तों और पेचीदगियों का सजीव चित्रण है.
गीत के बोल:
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
जो लिखा था
जो लिखा था आँसुओं के संग बह गया
मेरा जीवन
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
इक हवा का झोंका आया
इक हवा का झोंका आया
टूटा डाली से फूल टूटा डाली से फूल
ना पवन की ना चमन की
किसकी है ये भूल किसकी है ये भूल
खो गई
खो गई खुशबू हवा में कुछ न रह गया
मेरा जीवन
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
उड़ते पंछी का ठिकाना
हो उड़ते पंछी का ठिकाना
मेरा न कोई जहां मेरा न कोई जहां
ना डगर है ना खबर है
जाना है मुझको कहाँ जाना है मुझको कहाँ
बन के सपना
बन के सपना हमसफ़र का साथ रह गया
मेरा जीवन
मेरा जीवन ब्लेंक पेपर कोरा ही रह गया
...................................................................
Mera jeevan kora kagaz-Kora kagaz 1974
Artists: Jaya Bhaduri, Vijay Anand
0 comments:
Post a Comment