आशा गई उषा गई-पराया धन १९७१
गीत है जो थोडा अनसुना सा है. इसके बोल लाजवाब हैं.
फिल्म:पराया धन
वर्ष:१९७१
गीतकार: आनंद बक्षी
गायिका-आशा भोंसले
संगीत:आर डी बर्मन
गीत के बोल:
आशा गई उषा गई मैं ना गई मैं ना गई
आशा गई उषा गई मैं ना गई मैं ना गई
सबकी शादी हो ली
कोई मेरे बाबुल से कह दो अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गई उषा गई सबकी शादी हो ली
कोई मेरे बाबुल से कह दो अब भेज दे मेरी भी डोली
दुल्हन बन के मैंने पहने कल कंगना
तन मन डोला घूंघट खोला जब सजना
दुल्हन बन के मैंने पहने कल कंगना
तन मन डोला घूंघट खोला जब सजना
सब था झूठा सपना टूटा जब आँख सवेरे खोली
कोई मेरे बाबुल से कह दो अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गई उषा गई सबकी शादी हो ली
कोई मेरे बाबुल से कह दो अब भेज दे मेरी भी डोली
मेरे द्वारे पे कब बजेगी शहनाई
कब आएगा मेरा दूल्हा हरजाई
मेरे द्वारे पे कब बजेगी शहनाई
कब आएगा मेरा दूल्हा हरजाई
धडके छतिया मेरी अँखियाँ मैं हँसते हँसते रो ली
कोई मेरे बाबुल से कह दो अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गई उषा गई सबकी शादी हो ली
कोई मेरे बाबुल से कह दो अब भेज दे मेरी भी डोली
पी से मिल के जब तू आये सुन बहना
ओ कैसे बीती रतियाँ बतियाँ सब कहना
पी से मिल के जब तू आये सुन बहना
ओ कैसे बीती रतियाँ बतियाँ सब कहना
मत शरमाना सब बतलाना हुई कैसे आँख मिचौली
कोई मेरे बाबुल से कह दो अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गई उषा गई मैं ना गई मैं ना गई
आशा गई उषा गई मैं ना गई मैं ना गई
सबकी शादी हो ली
कोई मेरे बाबुल से कह दो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
कोई मेरे बाबुल से कह दो अब भेज दे मेरी भी डोली
कोई मेरे बाबुल से कह दो अब भेज दे मेरी भी डोली
…………………………………………………
Asha gayi usha gayi-Paraya dhan 1971
Artist: Jayshri T, Hema Malini
0 comments:
Post a Comment