May 19, 2017

चकोरी का चंदा से प्यार-दामन १९५१

चंदा हिट्स, चकोरी हिट्स, प्यार हिट्स और ना जाने क्या क्या
हिट्स के तहत सुनिए एक गीत.

फिल्म: दामन
वर्ष: १९५१
गीतकार: राजा मेहँदी अली खान
गायिका: लाता मंगेशकर
संगीत: के दत्ता




गीत के बोल:

चकोरी का चंदा से प्यार
चकोरी का चंदा से प्यार
चकोरी का चंदा से प्यार
चकोरी का चंदा से प्यार
प्यारी प्यारी आँखों पे आँखें निसार
आँखें निसार आँखें निसार
चटोरी का चंदा से प्यार
चकोरी का चंदा से प्यार

हो ये रातें सुहानी ये प्यारा समा
ये रातें सुहानी ये प्यारा समा
मुहब्बत दीवानी उमंगें जवाँ
मुहब्बत दीवानी उमंगें जवाँ
छीन लिया आँखों ने दिल का क़रार
दिल का क़रार दिल का क़रार

चकोरी का चंदा से प्यार
चकोरी का चंदा से प्यार

लगन से तेरी हो के मैं चूर चूर
जलूँ अपनी ही आग में दूर दूर
दूर दूर हो ओ ओ
छोटे से मेरे दिल में अरमाँ हज़ार
अरमाँ हज़ार अरमाँ हज़ार

चकोरी का चंदा से प्यार
चकोरी का चंदा से प्यार

वफ़ा तुम करोगे न मानेंगे हम
हमारे हो तुम कहो खा के क़सम
हसीनों के वादों का क्या ऐतबार
क्या ऐतबार क्या चॉकोबार

चकोरी का चंदा से प्यार
चकोरी का चंदा से प्यार
चकोरी का चंदा से प्यार
चकोरी का चंदा से प्यार
………………………………………………………….
Chakori ka chanda se pyar-Daman 1951

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP