May 29, 2017

देखो जी एक बाला जोगी-चाईना टाउन १९६२

हिंदी फिल्म संगीत के खजाने में हजारों गीत हैं. सबको याद रख
पाना संभव नहीं है. किसके मुखड़े में क्या बोल हैं, कौन से शब्द
हैं ये सब एक अच्छी याददाश्त वाला संगीत प्रेमी के लिए भी एक
चैलेंज जैसा है. अमूमन संगीत प्रेमी २०००-३००० तक गीतों के
मुखड़े याद रख पाते हैं और लगभग ५०० गीतों के बोल. इसके
अलावा जो बड़े बड़े दावे करने वाले हैं वो सब बकवास है.

सुनते हैं फिल्म  चाईना टाउन से एक युगल गीत मीनू पुरुषोत्तम
और रफ़ी का गाया हुआ. मजरूह सुल्तानपुरी के बोल हैं और रवि
का संगीत.



गीत के बोल:

देखो जी एक बाला जोगी मतवाला जोगी
द्वार तेरे आयो री
देखो जी एक बाला जोगी

आया हूँ द्वार तेरे मिलने की आस लिए
तेरे दरस की मैं अँखियों में प्यास लिए
नैनों के पट खोल दीवानी
कुछ तो बोल दीवानी
मुखड़ा काहे छुपायो रे
देखो जी एक बाला जोगी

न किसी देस का है न किसी गाँव का है
मिलने का सहारा ले के इकतारा ले के
मन का राग सुनायो री
देखो जी एक बाला जोगी

काहे ये रूप धरा कोई न भेद जाने
तू मेरी मैं तेरा यह दुनिया माने न माने
मैने तो तेरा हो के दीवाना देखा सारा ज़माना
चैन कहीं ना पायो री
देखो जी एक बाला जोगी
...........................................................................
Dekho ji ek bala jogi-China Town 1962

Artists: Shammi Kapoor, Shakila

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP