May 9, 2017

पैसा ये पैसा-क़र्ज़ १९८०

कुछ ऐसे गीत हैं जिनमें बोल का और संगीत ज्यादा है.
फिल्म क़र्ज़ से ऐसा एक गान सुनिए पैसे की महिमा वाला.

आनंद बक्षी, किशोर कुमार, लक्ष्मी प्यारे क्रमशः इस गीत के
गीतकार, गायक और संगीतकार हैं.



गीत के बोल:

पैसा ये पैसा पैसा है कैसा
नहीं कोई ऐसा जैसा ये पैसा
के हो मुसीबत ना हो मुसीबत
हो मुसीबत ना हो मुसीबत
सात आठ नौ दस

प्रेम देखा प्यार देखा
यारी देखी यार देखा
दिल के आर पार देखा
ये सारा संसार देखा
ऊपर नीचे अन्दर बाहर दूर पास
मौसम है इक जैसा

पैसा ये पैसा पैसा है कैसा
नहीं कोई ऐसा जैसा ये पैसा
के हो मुसीबत ना हो मुसीबत
हो मुसीबत ना हो मुसीबत
सात आठ नौ दस
...................................................................
Paisa ye paisa-Karz 1980

Artist: Rishi Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP