May 23, 2017

उई चुभ गई करेजवा में-नादान १९७१

हमने आपको पिछले एक गीत में बतलाया था कि उई शब्द
का ज्यादा प्रयोग हुआ है गीतों में. आज एक गीत ऐसा ही
सुनते हैं जिसमें उई का भरपूर प्रयोग हुआ है. उई के साथ
सुई की तुकबंदी है.

ये गीत बेला बोस पर फिल्माया गया है. फिल्म का नाम है
नादान जो सन १९७१ की फिल्म है. इस गीत को गाया है
आशा भोंसले ने. शब्दों की उई उई की है हसरत जयपुरी ने
और इसमें संगीत की सुई चुभोई है शंकर जयकिशन ने.



गीत के बोल:

उई उई उई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
हाय राम कब तक करुँगी उई उई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
हाय राम कब तक करुँगी उई उई उई उई उई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई

हाय काँटा सा खटके तो निंदिया ना आये
निंदिया ना आये तो सपना न आये
सपना ना आये तो सजना ना आये
सपना ना आये तो सजना ना आये
सजना ना आये तो जिया घबराये
चुभ गई हाय हाय चुभ गई
हाय हाय चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
हाय राम कब तक करुँगी उई उई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई

हाय ऐसी चुभी है के मन जानता है
मन जानता है और तन जानता है
मेरी प्रीत किस से है किसको खबर
मेरी प्रीत किस से है किसको खबर
मचलता हुआ ये बदन जानता है
चुभ गई हाय हाय चुभ गई
हाय चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
हाय राम कब तक करुँगी उई उई उई उई उई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई

कोई सुई निकाले तो फिर चैन आये
आ के संभाले तो फिर चैन आये
नैना मिलाती ना बात आगे बढती
नैना मिलाती ना बात आगे बढती
गले से लगा ले तो फिर चैन आये
चुभ गई हाय हाय चुभ गई
हाय हाय चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
हाय राम कब तक करुँगी उई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
चुभ गई करेजवा में नैनवा की सुई
..................................................................................................
Ui chubh gayi karejwa mein-Nadaan 1971

Artists: Bela Bose, Sunder, Asit Sen

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP