Jun 22, 2017

प्यार करने वाले-शान १९८०

प्यार करने वाले क्या क्या नहीं करते हैं. खेत में उगी कच्ची
पत्तागोभी तोड़ के खा लिया करते हैं, चने के खेत में गुलाटियां
लगा लेते हैं. हाँ, इतने साल में कभी मैंने ये नहीं सुना किसी ने
अरहर के खेत में लोट लगायी हो.

प्यार करने वालों के बारे में संक्षेप में इस गीत में पूरी कहानी
बयान कर दी गई है. मजरूह सुल्तानपुरी के जादुई बोल हैं और
पंचम का संगीत. आशा भोंसले ने इसे गाया है और परदे पर
इस गीत पर अभिनय कर रही हैं परवीन बाबी.

गीत में किसी जगह की महारानी के रोल में हैं बिंदु और उनके
गले में पड़ा हार पार्टी में मौजूद चोरों की नज़र में हैं.



गीत के बोल:

प्यार करने वाले  प्यार करते हैं शान से
प्यार करने वाले  प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से  मरते हैं शान से
प्यार करने वाले  प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से  मरते हैं शान से

हो लेते हैं किसी का जो नाम  उनको हजारों सलाम
कभी रुकते नहीं  कही झुकते नहीं 
चाहे कुछ भी हो अंजाम
हो ओ ओ लेते हैं किसी का जो नाम  उनको हजारों सलाम
कभी रुकते नहीं  कही झुकते नहीं 
चाहे कुछ भी हो अंजाम
यार की गली से गुजरते हैं शान से
जीते हैं शान से  मरते हैं शान से

प्यार करने वाले  प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से  मरते हैं शान से

हो रस्ता नहीं आसान  देना पड़ता है इम्तिहान
ये हैं दिल की लगी  ये नहीं दिल्लगी 
आते हैं कई तूफ़ान
हो रस्ता नहीं आसान  देना पड़ता है इम्तिहान
ये हैं दिल की लगी  ये नहीं दिल्लगी 
आते हैं कई तूफ़ान
वो डूब के फिर उभरते हैं शान से
जीते हैं शान से  मरते हैं शान से

हो प्यार करने वाले  प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से  मरते हैं शान से
…………………………………………………….
Pyar karne wale-Shaan 1980

Artist: Parveen Babi, Amitabh Bachchan

2 comments:

प्रकाश बरसैया,  February 3, 2018 at 4:53 PM  

शानदार गीत

Geetsangeet February 8, 2018 at 9:04 PM  

गीत तो शानदार है ही, पोस्ट के बारे में कुछ कहिये, बेझिझक

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP