Jun 3, 2017

वादा रहा सनम (सोलो)-खिलाडी १९९२

सन १९९२ की सफल फिल्म खिलाडी से एक गीत सुनते हैं.
फिल्म में जो युगल गीत है उसका ये एकल संस्करण है.
इसे फिल्म में शामिल नहीं किया गया मगर एल्बम में
ये मौजूद है. इसे अभिजीत ने गाया है.

इसके बोल भी अनवर सागर ने लिखे हैं और संगीतकार का
नाम है जतिन-ललित. आपको युगल संस्करण सुनवा चुके हैं
पहले.



गीत के बोल:

वादा रहा सनम  होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
वादा रहा सनम  होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना

दिल दे दिया है तुम्हें पहली नज़र में
तुम खो गये जो कभी मिल के सफ़र में
दिल दे दिया है तुम्हें पहली नज़र में
तुम खो गये जो कभी मिल के सफ़र में
सितारों के ठिकानों से
फूलों के आशियानों से
मैं तुम्हें ढूँढ लाउँगा
ज़मीं से आसमानों से ओ जाने जां
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना

कितने हँसी हैं लम्हे ये ज़िन्दगी के
साँसों में फूल महके लाखों खुशी के
कितने हँसी हैं लम्हे ये ज़िन्दगी के
साँसों में फूल महके लाखों खुशी के
ये दिल तो अकेला था
तन्हाई का मेला था
तुम मुझे मिल जाओगी
ये कभी नहीं सोचा था ओ जाने जां
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना

वादा रहा सनम  होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
......................................................................
Wada raha sanam(solo)-Khiladi 1992

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP