Jun 3, 2017

सूनी रे नगरिया-उपहार १९७१

लता मंगेशकर ने लक्ष्मी प्यारे के लिए सबसे ज्यादा गीत गाये
हैं. सबसे ज्यादा वैराइटी भी आपको इन गीतों में मिल जायेगी.
जया भादुड़ी पर फिल्माए लता के गीत जिनमें लक्ष्मी प्यारे का
संगीत है आपको इन फिल्मों में मिलेंगे-एक नज़र, उपहार और
पिया का घर. फिल्म शोर में भी २ एकल गीत हैं लता के गाये
हुए जो जया भादुड़ी पर फिल्माए गए हैं. शोर फिल्म का संगीत
भी लक्ष्मी प्यारे ने तैयार किया था.

प्रस्तुत गीत आनंद बक्षी का लिखा हुआ है. इस फिल्म का रफ़ी
का गाया गीत काफी लोकप्रिय है.




गीत के बोल:

सूनी रे नगरिया सूनी रे सजरिया
भये परदेसी मेरे सांवरिया
सूनी रे नगरिया सूनी रे सजरिया
भये परदेसी मेरे सांवरिया
सूनी रे नगरिया हो राम

रामा दुहाई मैं तो ये भी नहीं जानी
रामा दुहाई मैं तो ये भी नहीं जानी
बीता कब बचपन आई रे जवानी
कैसी मैं बंदरिया नाही रे खबरिया
भये परदेसी मेरे सांवरिया
सूनी रे नगरिया हो राम

लिखना ना जानूं मैं तो कैसे लिखू पतिया
लिखना ना जानूं मैं तो कैसे लिखू पतिया
कागज़ पे लिख दे कोई मेरे मन की बतिया
बन के बदरिया बरसी रे नजरिया
भये परदेसी मेरे सांवरिया
सूनी रे नगरिया हो राम

मैं तो हूँ आप ही अपनी दुश्मन निगोड़ी
मैं तो हूँ आप ही अपनी दुश्मन निगोड़ी
जाते पिया के पीछे काहे ना दौड़ी
जानी न कदरिया रोकी ना डगरिया
भये परदेसी मेरे सांवरिया

सूनी रे नगरिया सूनी रे सजरिया
भये परदेसी मेरे सांवरिया
सूनी रे नगरिया हो राम
........................................................................
Sooni re nagariya-Uphaar 1971

Artist: Jaya Bhaduri

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP