धूप से निकल के...गेरुआ-दिलवाले २०१५
सुनते हैं आज. सूरज हुआ मद्धम का एक्सटेंशन सा है ये. वो
रेगिस्तानी इलाके में फिल्माया गया था ये पानी और बर्फीले
इलाके में फिल्माया गया है.
फिल्म: दिलवाले
वर्ष: २०१५
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य
गायक: अरिजीत सिंह, अन्तरा मित्रा
संगीत: प्रीतम
गीत के बोल:
धूप से निकल के
छांव से फिसल के
हम मिलें जहाँ पर
लम्हा थम गया
आसमान पिघल के
शीशे में ढ़ल के
जम गया तो तेरा
चेहरा बन गया
दुनिया भुला के तुमसे मिला हूँ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरूआ
राँझे की दिल से है दुआ
रंग दे तू मोहे गेरूआ
हाँ निकली है दिल से ये दुआ
हो ओ ओ रंग दे तू मोहे गेरूआ
हो तुमसे शुरू तुमपे फ़ना
है सूफियाना ये दास्ताँ
मैं कारवां मंजिल हो तुम
जाता जहाँ को हर रास्ता
तुमसे जुड़ा जो
दिल जरा संभल के
दर्द का वो सारा
कोहरा छन गया
दुनिया भुला के तुमसे मिला हूँ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरूआ
हो ओ ओ राँझे की दिल से है दुआ
रंग दे तू मोहे गेरूआ
हो वीरान था दिल का जहाँ
जिस दिन से तू दाखिल हुआ
इक जिस्म से इक जान का
दर्जा मुझे हासिल हुआ
हाँ फीके हैं सारे
नाते जहाँ के
तेरे साथ रिश्ता
गहरा बन गया
दुनिया भुला के तुमसे मिला हूँ
निकली है दिल से ये दुआ
रंग दे तू मोहे गेरूआ
राँझे की दिल से है दुआ
रंग दे तू मोहे गेरूआ
हाँ निकली है दिल से है दुआ
हो रंग दे तू मोहे गेरूआ
……………………………………………….
Dhoop se nikal ke…gerua-Dilwale 2015
Artists: Shahrukh Khan, Kajol
0 comments:
Post a Comment