गले में लाल टाई-हम तुम्हारे हैं सनम २००२
ये टाई पर बना गीत है.
सन २००० के बाद एक नया ट्रेंड शुरू हुआ फ़िल्मी गीतों के
मामले में. मुखड़े की जगह कोई और पंक्ति या की-वर्ड से
गाना पहचाना जाने लगा. २०१० के बाद तो केवल शब्दों
से गाने पहचाने जाने लगे हैं.
एक गीत सुनते हैं बप्पी लहरी के संगीत वाला माधुरी दीक्षित,
सलमान खान और शाहरुख खान पर फिल्माया हुआ. इस
युगल गीत को गाया है कुमार सानू और बेला सुलाखे ने.
गीत के बोल:
गले में लाल टाई घर में एक चारपाई
तकिया एक है और हम दो एक ही है रजाई
सर्दी कैसे जायेगी कहो कैसे हमें नींद आएगी
सर्दी कैसे जायेगी कहो कैसे हमें नींद आएगी
गले में लाल टाई घर में एक चारपाई
तकिये की फिकर ना कर बनूँगा मैं खुद रजाई
अरे गले से लगाऊँगा ओ तोसे कॉफ़ी पिला दूंगा
गले से लगाऊँगा ओ तोसे कॉफ़ी पिला दूंगा
सारी दुनिया चैन से सोये हम दोनों बातों में खोये
तुम से मैं डरती हूँ कोई हरकत ना करो
एक है शर्त मेरी तुम शरारत न करो
हाय ये पसीना क्यूँ आ गया है हमदम
ना तो कुछ सोचो तुम ना तो कुछ सोचें हम
लगे चारपाई में कहीं एक खटमल है
तंग मुझे करता है तन में खल-बल है
दुश्मन खटमल को तुझसे मोहब्बत है
जहाँ चाहे घूमेगा हाय क्या किस्मत है
अभी उसे ढूंढ कर मैं तगड़ी सजा दूंगा
अभी उसे ढूंढ कर मैं तगड़ी सजा दूंगा
गले में लाल टाई घर में एक चारपाई
तकिया एक है और हम दो एक ही है रजाई
सर्दी कैसे जायेगी कहो कैसे हमें नींद आएगी
गले से लगाऊँगा ओ तोसे कॉफ़ी पिला दूंगा
खिडकी के मन परदे गिरा दूं
तुम कह दो तो बत्ती बुझा दूं
अरे बाबा ना रे बत्ती ना बुझा देना
वक्त का पता नहीं कुछ ना हो जाए कहीं
जाता हूँ सर की कसम ज्यादा ना छेडूंगा
इस शराफत के लिए एक चुम्मा लूँगा
हाय किस्मत फूटी किसको लाड किया
ऐसे बेसब्री से मैंने कईं प्यार किया
अब तो मजबूरी है ये घडी आई है
साथ सोना ही पड़े एक चारपाई है
तेरे भरोसे को कभी ना दगा दूंगा समझी
तेरे भरोसे को कभी ना दगा दूंगा
गले में लाल टाई घर में एक चारपाई
तकिया एक है और हम दो एक ही है रजाई
सर्दी कैसे जायेगी कहो कैसे हमें नींद आएगी
गले से लगाऊँगा ओ तोसे कॉफ़ी पिलाऊँगा
………………………………………………………..
Gale mein laal taai-Hum tumhare hain sanam 2002
Artists: Salman Khan, Shahrukh Khan, Madhuri Dixit
2 comments:
laal tie hits
कलर पे ना जायें. सिर्फ टाई शब्द रखें, आपको २-३ गाने और मिल जायेंगे
खज़ाने में.
Post a Comment