हुज़ूरेवाला जो हो-ये रात फिर ना आएगी १९६६
सुनेंगे आज. फिल्म के नाम में रात शब्द है इसलिए
इसे रात में सुनवा रहे हैं.
अज़ीज़ कश्मीरी के बोल हैं और इसे नैयर के संगीत
निर्देशन में आशा भोंसले और मीनू पुरुषोत्तम ने गाया
है. गीत में हेलन, मधुमति, मुमताज़ और विश्वजीत
को तो मैं पहचान पा रहा हूँ, बाकियों को आप पहचान
लीजिए.
गीत के बोल:
हुज़ूरेवाला जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे जहाँ से कह दें
हुज़ूरेवाला जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे जहाँ से कह दें
तुम्हारी अदाओं पे मरते हैं हम
ये किसने कहा है कि डरते हैं हम
हुज़ूरेवाला जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे जहाँ से कह दें
हुज़ूरेवाला
क्यों न कह दें मोहब्बत खुदा है
ये हक़ीक़त नहीं है तो क्या है
क्यों न कह दें मोहब्बत खुदा है
ये हक़ीक़त नहीं है तो क्या है
ओ दिलवाले दांव लगा ले
कर दिया दिल को तेरे हवाले
बड़ा लुत्फ़ छुप छुप के जलने में है
मज़ा तीर खा के सम्भलने में है
हुज़ूरेवाला जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे जहाँ से कह दें
हुज़ूरेवाला
देखिये तो ज़रा मुस्कुरा के
कौन बैठा है पहलू में आ के
देखिये तो ज़रा मुस्कुरा के
कौन बैठा है पहलू में आ के
ओ दिल वाले दांव लगा ले
कर दिया दिल को तेरे हवाले
ये नीची निगाहें गज़ब कर गईं
पता ना चला ज़ुल्म कब कर गईं
हुज़ूरेवाला जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे जहाँ से कह दें
हुज़ूरेवाला
………………………………………………….
Huzurewala-Ye raat phir na aayegi 1966
Artists: Helen, Madhumati
0 comments:
Post a Comment