इरादा करो तो पूरा करो-इन्साफ की आवाज़ १९८६
फिल्म इन्साफ की आवाज़ से. इस फिल्म में अनिल कपूर,
रेखा, अनुपम खेर, ऋचा शर्मा, जगदीप, असरानी, गुलशन ग्रोवर
और शफी इनामदार प्रमुख कलाकार हैं. रामा नायडू इस फिल्म
के निर्माता और निर्देशक हैं. उनका पूरा नाम डी रामा नायडू है.
इन्दीवर का गीत है, बप्पी लहरी का संगीत और इसे गाया है
लाता मंगेशकर और एस पी बालसुब्रमण्यम ने.गीत में पूरे वस्त्र
से लेकर अधोवस्त्र तक सबका प्रदर्शन है. गीत में कई हाथी
भी आपको सलामी देते नज़र आयेंगे जो चिनप्पा देवर की
फिल्मों की याद दिला देंगे आपको.
गीत के बोल:
इरादा करो तो पूरा करो वादा करो तो पूरा करो
कोई भी ना काम अधूरा करो प्यार करो तो पूरा करो
इरादा करो तो पूरा करो वादा करो तो पूरा करो
कोई भी ना काम अधूरा करो प्यार करो तो पूरा करो
जबसे देखा चेहरा तेरा बस में नहीं दिल मेरा
मन ही मन करते हैं हम तेरी गलियों का फेरा
हो जबसे देखा चेहरा तेरा बस में नहीं दिल मेरा
मन ही मन करते हैं हम तेरी गलियों का फेरा
कोई भी ना काम अधूरा करो प्यार करो तो पूरा करो
इरादा करो तो पूरा करो वादा करो तो पूरा करो
की नहीं जाती किसी देव की पूजा अधूरी
प्यार भी तो पूजा के जैसा पूजा करो तो पूरी
हो की नहीं जाती किसी देव की पूजा अधूरी
प्यार भी तो पूजा के जैसा पूजा करो तो पूरी
कोई भी ना काम अधूरा करो प्यार करो तो पूरा करो
इरादा करो तो पूरा करो वादा करो तो पूरा करो
तेरे प्यार के सागर की मैं बूँद बूँद पी जाऊं
जीवन देने वाले तुझपे तन मन क्यूँ ना लुटाऊँ
हाँ तेरे प्यार के सागर की मैं बूँद बूँद पी जाऊं
जीवन देने वाले तुझपे तन मन क्यूँ ना लुटाऊँ
कोई भी ना काम अधूरा करो प्यार करो तो पूरा करो
इरादा करो तो पूरा करो वादा करो तो पूरा करो
कोई भी ना काम अधूरा करो प्यार करो तो पूरा करो
प्यार करो तो पूरा करो
…………………………………………………………………
Irada karo to poora karo-Insaaf ki awaaz 1986
Artists: Anil Kapoor, Richa Sharma
0 comments:
Post a Comment