Jul 1, 2017

जीता था जिसके लिए-दिलवाले १९९४

फिल्म दिलवाले से एक गीत सुनवाया था आपको
पहले. वो वर्तमान काल का था, ये भूत काल वाला
है. हम व्याकरण के हिसाब से बात कर रहे हैं. उस
गीत में ‘करता हूँ’ शब्द आये हैं तो प्रस्तुत गीत में
“करता था” शब्द प्रयोग किये गए हैं.

गीत के दोनों वर्ज़न पॉपुलर हैं. इसमें ट्रेजेडी और ड्रामा
ज्यादा है. प्यानो पर नायक काफी जोर लगा कर बजा
रहा है.



गीत के बोल:

जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था
जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था
एक ऐसी लडकी थी जिसे मैं प्यार करता था
एक ऐसी लडकी थी जिसे मैं प्यार करता था
जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था
एक ऐसी लडकी थी जिसे मैं प्यार करता था

कितनी मुहब्बत है मेरे दिल में कैसे दिखाऊँ उसे
कैसे दिखाऊँ उसे
दीवानगी ने पागल किया है कैसे बताऊँ उसे
कैसे बताऊँ उसे
मिटाने से भी न मिटेगी मेरी दास्ताँ
एक ऐसी लडकी थी जिसे मैं प्यार करता था
एक ऐसी लडकी थी जिसे मैं प्यार करता था

मेरी नज़र में, मेरे जिगर में तस्वीर है यार की
तस्वीर है यार की
मेरी ख़ुशी क्या ये ज़िन्दगी क्या सौगात है प्यार की
सौगात है प्यार की
उसी के लिए हैं मेरे तो ये दोनों जहां
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी

जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी
जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी

जां से भी ज्यादा चाहा था जिसको उसने ही धोखा दिया
उसने ही धोखा दिया
नादान थी जो कुछ भी न समझी चाहत को रुसवा किया
चाहत को रुसवा किया
बना के उसी ने उजाड़ा मेरा आशियाँ
वो कैसी लड़की थी जिसे तू प्यार करता था
इक ऐसी लडकी थी जिसे मैं प्यार करता था

जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी
इक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी
इक ऐसा लड़का है जिसे मैं प्यार करती हूँ
.......................................................................
Jeeta tha jiske liye-Dilwale 1994

Artists: Ajay Devgan, Raveena Tandon, Sunil Shetty

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP