जीवन के दिन छोटे सही-बड़े दिलवाला १९८३
हैं. ऋषि कपूर और टीना मुनीम इसके प्रमुख कलाकार हैं.
फ़िल्म:बड़े दिलवाला
वर्ष: १९८३
गीतकार: मज़रूह सुल्तानपुरी
गायक: किशोर कुमार
संगीत: आर डी बर्मन
गीत के बोल:
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फुरसत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फुरसत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
जीने का रंगीन मौसम ये खूबसूरत ज़माना
जीने का रंगीन मौसम ये खूबसूरत ज़माना
अपने यही चार पल हैं आगे है क्या किसने जाना
जीना जिसे आता है वो इनमें ही मौज मना ले
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फुरसत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
ये ज़िंदगी दर्द भी है ये ज़िंदगी है दवा भी
ये ज़िंदगी दर्द भी है ये ज़िंदगी है दवा भी
दिल तोड़ना ही न जाना जाने ये दिल जोड़ना भी
इस ज़िंदगी का शुक्रिया सदके मैं ऊपर वाले
कल की हमें फुरसत कहाँ सोचें जो हम दिल वाले
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फुरसत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
......................................................................
Jeevan ne din chhote sahi-Bade dilwala 1983
Artists: Rishi Kapoor, Tina Munim, Pran
0 comments:
Post a Comment