ओये तौबा मुझे तूने बदनाम-जवानी दीवानी १९७२
इसे जया भादुड़ी पर फिल्माया गया है.
फिल्म:जवानी दीवानी
वर्ष: १९७२
गीतकार: आनंद बक्षी
गायिका: आशा भोंसले
संगीत: आर डी बर्मन
गीत के बोल:
मेरी नज़र ने ये दिल तेरे नाम कर दिया
मेरी नज़र ने ये दिल तेरे नाम कर दिया
ओये तौबा मुझे तूने बदनाम कर दिया
ओये तौबा मुझे तूने बदनाम कर दिया
तुमसे पिया हमको कहनी थी कितनी बातें
सोचा था कह लेंगे जब होंगी मुलाक़ातें
हाँ तुमसे पिया हमको कहनी थी कितनी बातें
सोचा था कह लेंगे जब होंगी मुलाक़ातें
हाय रे मिलने पर हम तुमसे लेकिन कुछ भी कह न पाये
बिना कहे हाँ
बिना कहे आँखों ने ये काम कर दिया हाँ हाँ हाँ
हाय तौबा मुझे तूने बदनाम कर दिया
ओये तौबा मुझे तूने बदनाम कर दिया
देखो मिले कैसे हम दो राही अनजाने
बातों ही बातों में बन बैठे मीत पुराने
हाँ देखो मिले कैसे हम दो राही अनजाने
बातों ही बातों में बन बैठे मीत पुराने
हाय रे कौन कौन है तू और कौन हूँ मैं किस्मत ने लेकिन देखो
मेरी कहानी हाँ
मेरी कहानी का ये अंजाम कर दिया
हाँ हाँ ओये तौबा मुझे तूने बदनाम कर दिया
ओये तौबा मुझे तूने बदनाम कर दिया
.....................................................................................
Haye tauba tone mujhe badnam-Jawani diwani 1972
Artists: Randhir Kapoor, Jaya Bhaduri
0 comments:
Post a Comment