Jul 11, 2017

सामने ये कौन आया-जवानी दीवानी १९७२

फिल्म जवानी दीवानी से अगला गीत सुनते हैं इसे किशोर कुमार
ने गाया है. गीत के शुरू में संगीतकार की आवाजें भी हैं. इस लिहाज़
से इसे दो गायकों वाला गीत कहा जा सकता है. वीडियो में आपको
केवल किशोर कुमार वाला हिस्सा ही सुनाई और दिखाई देगा.

रणधीर कपूर की कुछ फ़िल्में सत्तर के दशक में खूब चलीं. सबसे बड़ी
हिट जो उनके खाते में आई वो शायद यही है, इसके बाद एक और
फिल्म है-पोंगा पंडित. फिल्म हाथ की सफाई भी एक सफल फिल्म
कही जाती है मगर उसमें दो नायक हैं, दूसरे नायक हैं विनोद खन्ना

गीत सुनते हैं जो एक पार्टी में गाया जा रहा है. इसमें जिस एक्टर
की खिंचाई हो रही है उसका नाम है नरेन्द्र नाथ.



गीत के बोल:   

सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल
अरे बातें मुलाकातें हमसे भी तो होंगी
अरे हमसे खुलेंगे वो आज नहीं तो कल

रहना है यहाँ तो दोनों है जवान तो
भला दूर कैसे रहेंगे
माना वो हसीं हैं
तो हम भी कम नहीं हैं
तो मगरूर कैसे रहेंगे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल


आँखों ही आँखों में
बातों ही बातों में
कभी जान पहचान होगी
सुनलो ये कहानी
हसीना एक अनजानी
किसी दिन मेहरबान होगी
ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू ज़ू

सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल
अरे बातें मुलाकातें हमसे भी तो होंगी
अरे हमसे खुलेंगे वो आज नहीं तो कल
………………………………………………………………..
Samne ye kaun aaya-Jawani diwani 1972

Artist: Randhir Kapoor, Jaya Bhaduri

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP