Jul 6, 2017

तेरे बिना जिया जाए ना-घर १९७८

आपको फिल्म घर से चार गीत सुनवा दिए हैं. आज
सुनते हैं पांचवा गीत जो लता मंगेशकर की आवाज़
में है. गीत फिल्माया गया है विनोद मेहरा और रेखा
पर.

गीतकार और संगीतकार वही हैं जिहोने पिछले चार गीतों
पर काम किया था.



गीत के बोल:

तेरे बिना जिया जाए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
बिन तेरे तेरे बिन साजना
साँस में साँस आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना

जब भी ख़यालों में तू आए
मेरे बदन से ख़ुश्बू आए
महके बदन में रहा न जाए
रहा जाए ना
तेरे बिना जिया जाए ना

रेशमी रातें रोज़ न होंगी
ये सौगातें रोज़ न होंगी
ज़िंदगी तुझ बिन रास न आए
रास आए ना
तेरे बिना जिया जाए ना
……………………………………………
Tere bina jiya jaaye na-Ghar 1978

Artists:Vinod Mehra, Rekha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP