Jul 6, 2017

तू जहाँ मिले मुझे(नितिन)-दूसरी सीता १९७४

आज सुनते हैं ७० के दशक की एक कम जानी पहचानी
फिल्म दूसरी सीता से एक गीत. इसका आशा भोंसले वाला
तर्जुमा आप सुन चुके हैं. इसे नितिन मुकेश ने गाया है.





गीत के बोल:

तू जहाँ मिले मुझे
वहीं मेरे दोनों जहाँ
दोनों जहाँ वहीं मेरे
मिले मुझे तू जहाँ
तू है तो सब है यहाँ रे
तू जहाँ मिले मुझे
वहीं मेरे दोनों जहाँ
दोनों जहाँ वहीं मेरे
मिले मुझे तू जहाँ
तू है तो सब है यहाँ रे
तू जहाँ मिले मुझे
वहीं मेरे दोनों जहाँ

होता नहीं ये
मगर हो जाये ऐसा
अगर तू ही नज़र आये तू
जब भी उठे ये नज़र
होता नहीं ये
मगर हो जाये ऐसा
अगर तू ही नज़र आये तू
जब भी उठे ये नज़र
हो तू है तो सब है यहाँ रे
तू जहाँ मिले मुझे
वहीं मेरे दोनों जहाँ

तेरे पाँव के
निशाँ खो गयें हैं
कहाँ सूनी हो गयी है नज़र
ग़ुम हैं दोनों जहाँ
तेरे पाँव के
निशाँ खो गयें हैं
कहाँ सूनी हो गयी है गाज़र
ग़ुम हैं दोनों जहाँ
हो तू था तो सब था यहाँ रे
तू जहाँ मिले मुझे
वहीं मेरे दोनों जहाँ
…………………………………………………………….
Too jahan mile mujhe-Doosri Sita 1974

Artists: Jaya Bhaduri, Romesh Sharma

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP