चमका बन कर अमन का तारा-एक ही रास्ता १९५६
एक ही रास्ता से. इसे मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा
है और हेमंत कुमार ने स्वयं अपनी धुन पर इसे
लता मंगेशकर संग गाया है.
हेमंत कुमार और मजरूह के कोम्बिनेशन वाली फ़िल्में
बिरली हैं. फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं अशोक कुमार,
सुनील दत्त और मीना कुमारी.
गीत के बोल:
चमका बन कर अमन का तारा
प्रेम की धरती देश हमारा
जय जय हिंदुस्तान
जय जय हिंदुस्तान
जय जय हिंदुस्तान
अमन के दुश्मन जंग के बेटे, भूल गए हर चाल
एटम बम से जा टकराया वीर जवाहर लाल
दुनिया ने एक साथ पुकारा जय जय हिंदुस्तान
चमका बन कर अमन का तारा
प्रेम की धरती देश हमारा
जंग के हाथों कितनी चूड़ियाँ होती चकना चूर
जल जाता बारूद में कितने माँगों का सिंदूर
तुझसे है सिंगार हमारा जय जय हिंदुस्तान
चमका बन कर अमन का तारा
प्रेम की धरती देश हमारा
धरती माता झूम रही है भूली दुनिया जंग
क्या पीले क्या गोरे काले मिल गए तीनों रँग
झंडा ऊँचा रहे हमारा जय जय हिंदुस्तान
चमका बन कर अमन का तारा
प्रेम की धरती देश हमारा
.......................................................
Chamka ban kar aman ka taara-Ek hi rasta 1956
0 comments:
Post a Comment