Aug 21, 2017

चम्पई धूप के साये-लीला २००२

२००२ की फिल्म लीला से एक गीत सुनते हैं. चम्पई शब्द वाला
एक गीत हमने आपको सुनवाया था कुछ समय पहले जिसके बोल
साहिर के हैं.

आज सुनते हैं गुलज़ार के बोल वाला चम्पई गीत. शुभा मुद्गल के
गाये इस गीत की तर्ज़ बनाई है जगजीत सिंह ने.

फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं डिम्पल कपाडिया और विनोद खन्ना.
दीप्ति नवल और गुलशन ग्रोवर अन्य प्रमुख कलाकार हैं. आंग्ल
भाषा की इस फिल्म में कुछ कर्णप्रिय हिंदी गीत हैं.





गीत के बोल:

चम्पई धूप के साये
चम्पई धूप के साये
बाहों में सिमट आये हैं
बहने लगे हैं शरयानों में
बड़ा रंगीं लगता है
फिर भी ग़मगीं लगता है

छाँव छोड़ के धूप में चलना
छाँव छोड़ के धूप में चलना
धूप सदा रहती भी नहीं
यूँ भी कभी तो होता होगा
गुनाह हसीं लगता है
फिर भी ग़मगीं लगता है
…………………………………………………………….
Champai dhoop ke saaye-Leela 2002

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP