Aug 30, 2017

दिल की मंजिल कुछ ऐसी-तेरे घर के सामने १९६३

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं जिनके बारे में हम नहीं
जानते मगर उनका भी योगदान है फिल्मों में और उस योगदान
की चाहे थोड़ी सी हो फिल्म निर्माण में एक भूमिका ज़रूर होती
है. कई सहायक कलाकार ऐसे हैं जिनके बारे में जानकारियां
इन्टरनेट के पदार्पण के बाद मिलना शुरू हुई और अब यूट्यूब
के माध्यम से ज्ञानी फिल्म और संगीत प्रेमी हमसे दुर्लभ और
अप्राप्य जानकारियां साझा कर रहे हैं.

हम उन फिल्मों को देख चुके होते हैं जिनमें ये कलाकार मौजूद हैं.
हमारा ध्यान नहीं जाता उन सहायक कलाकारों पर जो एक दृश्य
या गाने में दिखलाई देते हैं.

आज सुनते हैं फिल्म तेरे घर के सामने से आशा का गाया एक
गीत जिसे हेल्गा नामक कलाकार पर फिल्माया गया है. इसे
जिस कलाकार ने लोड किया है उसका नाम है एडविना जो
स्वयं कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.




गीत के बोल:

दिल की मंजिल कुछ ऐसी है मंजिल
प्यार जिससे किया हो वो जाने
दिल की मंजिल कुछ ऐसी है मंजिल
प्यार जिससे किया हो वो जाने
आ हा हा हा हा हो हो हो हो हो
दिल की मंजिल कुछ ऐसी है मंजिल
प्यार जिससे किया हो वो जाने

पहलू में यूँ तो सबके ही दिल है
दर्द हो जिसमें दिल वो ही दिल है
पहलू में यूँ तो सबके ही दिल है
दर्द हो जिसमें दिल वो ही दिल है
प्यार जो होगा दर्द भी होगा
प्यार ना हो तो जीना मुश्किल है
आज किसपे जवान है ये महफ़िल
प्यार जिसने किया हो वो जाने

दिल की मंजिल कुछ ऐसी है मंजिल
प्यार जिससे किया हो वो जाने

कितना बड़ा है दुनिया का घेरा
लोग दिलों से मिलते नहीं हैं
कितना बड़ा है दुनिया का घेरा
लोग दिलों से मिलते नहीं हैं
प्यार बिना तो दोनों जहाँ में
फूल खुशी के खिलते नहीं है
कौन किसको हुआ ये अब हासिल
प्यार जिसने किया हो वो जाने

दिल की मंजिल कुछ ऐसी है मंजिल
प्यार जिससे किया हो वो जाने
आ हा हा हा हा हो हो हो हो हो
दिल की मंजिल कुछ ऐसी है मंजिल
प्यार जिससे किया हो वो जाने
............................................................
Dil ki manzil kuchh aisi-Tere ghar ke samne 1963

Artist: Helga

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP