Aug 11, 2017

कोयल बोली-सरगम १९७९

आपको फिल्म आग से एक गीत सुनवाया था जिसमें कोयल
शोर मचा रही थी. पक्षी परिंदों के जिक्र वाले गीत अकसर ही
लोकप्रिय हो जाते हैं. फिल्म आग के गीत की तरह ही एक
और गीत है ७० के दशक का जो बेहद लोकप्रिय हुआ था-
सरगम फिल्म का जिसमें कोयल बोल रही है और दुनिया डोल
रही है. फिल्म १९७९ में रिलीज़ हुई थी.

जया प्रदा पर फिल्माया गया ये गीत लाता मंगेशकर का गाया
हुआ है. फिल्म की नायिका बोल नहीं सकती और ये चुनौती से
भरी भूमिका जया प्रदा ने खूब निभाई और उन्हें इस रोल के
लिए काफी सराहना भी मिली.




गीत के बोल:

कोयल बोली दुनिया डोली
कोयल बोली दुनिया डोली समझो दिल की बोली
कोयल बोली दुनिया डोली समझो दिल की बोली
दिल दुनिया में फर्क है कितना तू है कितनी भोली
हो ओ ओ ओ
कोयल बोली दुनिया डोली समझो दिल की बोली

इस दिल के झरोखे में रह लो कुछ भी सुन लो कुछ भी कह लो
इस दिल के झरोखे में रह लो कुछ भी सुन लो कुछ भी कह लो
राग बिना ना खेली जाए इस जीवन की होली
कोयल बोली दुनिया डोली समझो दिल की बोली

ऊपर अम्बर नीचे ज़मीन है इतना बड़ा घर कोई नहीं है
ऊपर अम्बर नीचे ज़मीन है इतना बड़ा घर कोई नहीं है
फूल पवन बादल पंछी ये सब अपने हमजोली
हो ओ ओ ओ
कोयल बोली दुनिया डोली समझो दिल की बोली

देखो हंस दो दिल न तोड़ो मैं खुश हूँ तुम मेरा साथ ना छोडो
देखो हंस दो दिल न तोड़ो मैं खुश हूँ तुम मेरा साथ ना छोडो
तेरा साथ मैं छोड़ दूंगा पर भेज के तेरी डोली
कोयल बोली दुनिया डोली
कोयल बोली दुनिया डोली
…………………………………………………….
Koyal boli-Sargam 1979

Artists: Rishi Kapoor, Jaya Prada

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP