आ जाना तेरे बिन-बोल राधा बोल १९९२
गाना सुनते हैं सुरेश वाडकर और साधना सरगम का गाया हुआ.
समीर के बोल हैं और आनंद मिलिंद का संगीत.
फिल्म १९९२ की चर्चित फिल्मों में से एक है. दिल फिल्म के
गीत ओ प्रिया प्रिया की झलक मिलती है गीत में.
गीत के बोल:
आ जाना तेरे बिन लगे नहीं दिल मेरा दीवाना
आ जाना तेरे बिन लगे नहीं दिल मेरा दीवाना
कैसे मैं जिन्दा हूँ कोई नहीं जाने
यूँ जीने से अच्छा है मर जाना
जाने जान मेरी मजबूरियों को तूने नहीं जाना
जाने जान मेरी मजबूरियों को तूने नहीं जाना
रास्ता है ना मंजिल जीना है मुश्किल
अब होगा कैसे अपना मिल पाना
आ देख साथी मेरे क्या मेरा हाल है
तेरे बिना तो मेरे जीना मुहाल है
आ देख साथी मेरे क्या मेरा हाल है
तेरे बिना तो मेरे जीना मुहाल है
घड़ियाँ मिलना की चाहत की बातें
मुझको रुलाएं वो मुलाकातें
ना खबर तेरी ना पता तेरा
मैं कहाँ से ढूंढ के लाऊँ
पास मेरे ना कोई निशाँ
जाने जान मेरी मजबूरियों को तूने नहीं जाना
जाने जान मेरी मजबूरियों को तूने नहीं जाना
रास्ता है ना मंजिल जीना है मुश्किल
अब होगा कैसे अपना मिल पाना
बस ना चले कोई भी मैं मजबूर हूँ
तू सामने है लेकिन तुझसे मैं दूर हूँ
बस ना चले कोई भी मैं मजबूर हूँ
तू सामने है लेकिन तुझसे मैं दूर हूँ
कब तक वफ़ा में आंसू पियेंगे
ऐसे भला हम कैसे जियेंगे
मैं जुदा हो के जी नहीं सकता
दर्द क्या है तुझसे ना बता पाऊँ
बेजुबान है मेरी दास्तान
आ जाना तेरे बिन लगे नहीं दिल मेरा दीवाना
आ जाना तेरे बिन लगे नहीं दिल मेरा दीवाना
कैसे मैं जिन्दा हूँ कोई नहीं जाने
क्यूँ जीने से अच्छा है मर जाना
.............................................................
Aa jana tere bin-Bol radha bol 1992
Artist: Rishi Kapoor
0 comments:
Post a Comment