Showing posts with label Bol radha bol. Show all posts
Showing posts with label Bol radha bol. Show all posts

Nov 26, 2019

हवा सर्द है-बोल राधा बोल १९९२

पिछले गीत में हवा सर्द सर्द थी तो इस गीत में एक
बार सर्द है.

फिल्मे के कथानक में नायक का डबल रोल है. ये दूसरा
वाला है जिसको नायिका दारू पिला पिला के टल्ली कर
रही है और बेवकूफ बना रही है.

गीत समीर का है और संगीत आनंद मिलिंद का. इसे
गाया है अभिजीत और कविता कृष्णमूर्ति ने. फिल्मों में
अगर आपने एक बात पर गौर किया हो कभी-हीरो को
सर्दी ज्यादा लगा करती है हीरोईन के बजाये. ये हीरो
मोटे मोटे जैकेट पहन लेते हैं मगर नायिकायें सामान्य
कपड़ों में ही ज्यादा नज़र आती हैं.



गीत के बोल:

हवा सर्द है खिडकी बंद कर लो
हवा सर्द है खिडकी बंद कर लो
बंद कमरे में
बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो

पास बैठो
ओ पास बैठो ज़रा बातें चंद कर लो
पास बैठो ज़रा बातें चंद कर लो
बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो
बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो

सुरमई घटा शबनमी समां
दिल में प्यास है धडकनें जवां
सुरमई घटा शबनमी समां
दिल में प्यास है धडकनें जवां

ऐसे में हम भला अब दूर क्यूँ रहें
मिल के जुदाई का ये दर्द क्यूँ सहें
छू के गुलाबी लबों से
छाने लगा है नशा
बाहों में आ के तेरी
क्यूँ आने लगा है मज़ा
अपनी निगाहों में नज़रबंद कर लो

पास बैठो ज़रा बातें चंद कर लो
पास बैठो ज़रा बातें चंद कर लो
बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो
बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो

सिर्फ हम यहाँ तीसरा नहीं
बीत जाए न वक्त ये हसीं
सिर्फ हम यहाँ तीसरा नहीं
बीत जाए न वक्त ये हसीं
दूरी नहीं कोई दोनों के दरमियां
किस्मत से है मिला ये मौका दिलरुबा
ये मेरे दिल की सदा
हाय मुझको गले से लगा
साँसों में तुझको बसा लूं
आ मेरी बाहों में आ
हुस्न के जलवों को तुम पसंद कर लो

हवा सर्द है खिडकी बंद कर लो
हवा सर्द है खिडकी बंद कर लो
बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो
बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो
हवा सर्द है खिडकी बंद कर लो
हवा सर्द है खिडकी बंद कर लो
बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो
बंद कमरे में चाहत बुलंद कर लो
…………………………………………………
Hawaa sard hai khidki-Bol Radha bol 1992

Artists: Rishi Kapoor,  Juhi Chawla

Read more...

Aug 30, 2018

मैं हूँ गांव की गोरी-बोल राधा बोल १९९२

गानों के कॉमबिनेशन पसंद आने के पीछे क्या वजह होती
है. हर एक की अलग अलग, है ना. मुझे कुमार सानू और
अलका याग्निक वाले ड्वेट सोंग के बजाये सानू और पूर्णिमा
वाले ज्यादा पसंद हैं.

फिल्म बोल राधा बोल से ऋषि कपूर और जूही चावला पर
फिल्माया गया गीत सुनते हैं जिसमें गांव की गोरी को शहर
का बाबू पढ़ना लिखना सिखा रहा है. ये लिखने पढाने का
अंदाज़ सदैव रोमांटिक होता है जिसे देख दर्शक अपने नाखून
कुतरना शुरू कर देता है. पठन पाठन की क्रिया का अतिरेक
आपको विलायती फिल्मों में मिलेगा.

समीर का गीत है और आनंद मिलिंद का संगीत. इस गाने
को श्रेणी बनाने वाले प्यार से ए बी सी डी सॉंग कहते हैं.



गीत के बोल:

मैं हूँ गांव की गोरी बाबू रंग लहरी
ज़रा मुझको भी पढ़ना सिखा दे तू
मैं हूँ गांव की गोरी बाबू रंग लहरी
ज़रा मुझको भी पढ़ना सिखा दे तू

बैठ यहाँ मेरी रानी मैं तुझको आज पढ़ा दूँ
ए बी सी डी ई एफ़ जी एच तुझको आज सिखा दूँ
पढ़ा लिखा के तुमको आ मैं अप टू डेट बना दूँ

मैं हूँ गांव की
मैं हूँ गांव की गोरी बाबू रंग लहरी
ज़रा मुझको भी पढ़ना सिखा दे तू
मैं हूँ गांव की गोरी बाबू रंग लहरी
ज़रा मुझको भी पढ़ना सिखा दे तू

मटक मटक के लचक लचक के यूँ न चल दिल जानी
रंग बदलना सीख ले चलना लड़की हिन्दुस्तानी
हाँ मटक मटक के लचक लचक के यूँ न चल दिल जानी
रंग बदलना सीख ले चलना लड़की हिन्दुस्तानी
मैं हूँ लड़की
रे मैं हूँ लड़की अनाड़ी ओ रंगीले शहरी
ज़रा मुझको भी चलना बता दे तू

मैं हूँ गांव की गोरी बाबू रंग लहरी
ज़रा मुझको भी पढ़ना सिखा दे तू

मुझे पकड़ के मुझे जकड़ के कैसा पाठ पढ़ाये
कभी इधर से कभी उधर से तू क्यों हाथ लगाये
अरे रे रे रे मुझे पकड़ के मुझे जकड़ के कैसा पाठ पढ़ाये
हाँ कभी इधर से कभी उधर से तू क्यूं हाथ लगाये
मैं दीवाना
मैं दीवाना तेरा तू दीवानी है मेरी
आ तुझे प्यार करना सिखा दूँ मैं
मैं दीवाना तेरा तू दीवानी है मेरी
आ तुझे प्यार करना सिखा दूँ मैं

बैठ यहाँ परदेसी क्या सीखा तुझे बता दूँ
ए बी सी डी ई एफ़ जी एच पढ़ के मैं सुना दूँ
तुझे दीवाने आज मैं बन के अप टू डेट दिखा दूँ

तू गांव की गोरी
तू गांव की गोरी मैं हूँ रंग लहरी
आ तुझे आज पढ़ना सिखा दूँ मैं
तू गांव की गोरी मैं हूँ रंग लहरी
आ तुझे आज पढ़ना सिखा दूँ मैं
………………………………………………………….
Main hoon gaon ki gori-Bol Radha Bol 1992

Artists: Juhi Chawla, Rishi Kapoor

Read more...

Sep 13, 2017

आ जाना तेरे बिन-बोल राधा बोल १९९२

जुही चावला और ऋषि कपूर की फिल्म बोल राधा बोल से एक
गाना सुनते हैं सुरेश वाडकर और साधना सरगम का गाया हुआ.
समीर के बोल हैं और आनंद मिलिंद का संगीत.

फिल्म १९९२ की चर्चित फिल्मों में से एक है. दिल फिल्म के
गीत ओ प्रिया प्रिया की झलक मिलती है गीत में.    



गीत के बोल:

आ जाना तेरे बिन लगे नहीं दिल मेरा दीवाना
आ जाना तेरे बिन लगे नहीं दिल मेरा दीवाना
कैसे मैं जिन्दा हूँ कोई नहीं जाने
यूँ जीने से अच्छा है मर जाना

जाने जान मेरी मजबूरियों को तूने नहीं जाना
जाने जान मेरी मजबूरियों को तूने नहीं जाना
रास्ता है ना मंजिल जीना है मुश्किल
अब होगा कैसे अपना मिल पाना

आ देख साथी मेरे क्या मेरा हाल है
तेरे बिना तो मेरे जीना मुहाल है
आ देख साथी मेरे क्या मेरा हाल है
तेरे बिना तो मेरे जीना मुहाल है


घड़ियाँ मिलना की चाहत की बातें
मुझको रुलाएं वो मुलाकातें
ना खबर तेरी ना पता तेरा
मैं कहाँ से ढूंढ के लाऊँ
पास मेरे ना कोई निशाँ

जाने जान मेरी मजबूरियों को तूने नहीं जाना
जाने जान मेरी मजबूरियों को तूने नहीं जाना
रास्ता है ना मंजिल जीना है मुश्किल
अब होगा कैसे अपना मिल पाना

बस ना चले कोई भी मैं मजबूर हूँ
तू सामने है लेकिन तुझसे मैं दूर हूँ
बस ना चले कोई भी मैं मजबूर हूँ
तू सामने है लेकिन तुझसे मैं दूर हूँ
कब तक वफ़ा में आंसू पियेंगे
ऐसे भला हम कैसे जियेंगे

मैं जुदा हो के जी नहीं सकता
दर्द क्या है तुझसे ना बता पाऊँ
बेजुबान है मेरी दास्तान

आ जाना तेरे बिन लगे नहीं दिल मेरा दीवाना
आ जाना तेरे बिन लगे नहीं दिल मेरा दीवाना
कैसे मैं जिन्दा हूँ कोई नहीं जाने
क्यूँ जीने से अच्छा है मर जाना
.............................................................
Aa jana tere bin-Bol radha bol 1992

Artist: Rishi Kapoor

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP