रुक जाना ओ जाना-वारंट १९७५
वजह शायद इस गीत में सड़क निर्माण का उपकरण दिखाई
देता है.
आनंद बक्षी और पंचम का क्रमशः गीत और संगीत है. आवाज़
आप पहचानते ही हैं. रुक रुक शब्दों की वजह से ये गीत एक
समय प्रेमियों और मनचलों का पसंदीदा गीत हुआ करता था.
गीत के बोल:
रुक रुक रुक रुक रुक रुक
रुक जाना ज़रा रुक जाना
रुक जाना ओ जाना हमसे दो बातें कर के चली जाना
के मौसम है दीवाना
ओ रुक जाना ज़रा रुक जाना
रुक जाना ओ जाना हमसे दो बातें कर के चली जाना
हे इस दिल का सलाम दे दूँ
आ तुझको पैग़ाम दे दूँ
अच्छा सा इक नाम दे दूँ
रुख़साना रुख़साना
रुख़साना रुख़साना
रुक जा
रुक जाना ओ जाना हमसे दो बातें कर के चली जाना
के मौसम है दीवाना
ऐसा क्या जनाब गुस्सा
प्यार का जवाब गुस्सा
होता है ख़राब गुस्सा
ना ना ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ना
रुक जा
रुक जाना ओ जाना हमसे दो बातें कर के चली जाना
के मौसम है दीवाना
लाखों में तू एक लड़की
लगती है तू नेक लड़की
हँस के ज़रा देख लड़की
शरमा ना वरमा ना
शरमा ना शरमा ना
रुक जा
रुक जाना ओ जाना हमसे दो बातें कर के चली जाना
के मौसम है दीवाना
.....................................................................
Ruk jaana o jaana hamse-Warrant 1975
Artists: Dev Anand, Zeenat Aman
0 comments:
Post a Comment