दिल क्या करे जब किसी से-जूली १९७५
राजेश रोशन की पदार्पण फिल्म के गीत काफी लोकप्रिय हुए
विशेषकर किशोर और प्रीती सागर के गाये गीत.
प्रस्तुत गीत की अगर बात करें, भले ही ये गीत जूली को
समर्पित हो मगर इसे संगीतप्रेमी काफी गुनगुनाते हैं. इसे गा
गा कर कई प्रेमियों ने अपनी प्रेमिका को जूली बनाया. ये
फिल्म का शीर्षक गीत भी है. यह गीत आनंद बक्षी का लिखा
हुआ है और गायक को आप पहचानते ही हैं अच्छे से.
गीत के बोल:
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
ऊँची ऊँची दीवारों सी इस दुनिया की रस्में
हो ना कुछ तेरे बस में जूली ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है
हो रोक नहीं सकती नज़रों को दुनिया भर की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जूली ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
आ मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
आ मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
हो दौड़ रहा है साथ लहू के प्यार तेरे नस-नस में
ना कुछ तेरे बस में जूली ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
ऊँची ऊँची दीवारों सी इस दुनिया की रस्में
हो ना कुछ तेरे बस में जूली ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
……………………………………..
Dil kya kare jab-Julie 1975
Artist: Vikram, Laxmi
2 comments:
nice behtareen rommantic song aaj bhi har har jawaan dil ki dhadkan badhaa deta hai
http://www.pushpendradwivedi.com/%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%87%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A5%98-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%B9/
इसलिये सदाबहार कहलाता है
Post a Comment